मुंबई। OTT Releases This Week (6-10 January): पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई धमाकेदार शोज और फिल्मों ने दर्शकों को बांधकर रखा। अब नये साल में भी वो सिलसिला जारी है। इस हफ्ते ओटीटी पर वैसे तो बहुत कुछ आ रहा है, मगर इनमें एक फिल्म और एक सीरीज सबसे जरूरी है।
विक्रांत मैसी की चर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इस वीक में ओटीटी पर उतर रही है तो ब्लैक वारंट नाम से नया शो आ रहा है। ब्लैक वारंट सच्ची घटनाओं से प्रेरित शो है, जिसमें तिहाड़ जेल के अंदर बंद खूंखार कैदियों के साथ जेलरकर्मियों के जिंदगी दिखाई जाएगी।
इनके अलावा कुछ पुराने अंग्रेजी शोज के अगले सीजन और फिल्में आ रही हैं। इस हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक ओटीटी पर आ रहे शोज और फिल्मों की पूरी लिस्ट यहां दी जा रही है।
द ब्रेकथ्रू (The BreakThrough)
When And Where: 7 जनवरी, नेटफ्लिक्स
यह अंग्रेजी का क्राइम ड्रामा शो है, जिसमें एक डिटेक्टिव 16 साल पुराने मर्डर केस को सॉल्व करने लिए जीन विशेषज्ञ की मदद लेता है।
सीन नम्बर 62 (Scene No. 62)
When And Where: 7 जनवरी, प्राइम वीडियो
यह सस्पेंस ड्रामा थ्रिलर तमिल फिल्म है, जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सेफ हाउस (Safe House)
When And Where: 7 जनवरी, जिओ सिनेमा
यह 2012 में आई अमेरिकर थ्रिलर फिल्म है। डेंजल वाशिंगटन और रायन रेनोल्ड्स मुख्य भूमिकाओं में हैं।
मेफेयर विचेज सीजन 2 (Mayfair Witches 2)
When And Where: 7 जनवरी, प्राइम वीडियो
यह अमेरिकी सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर ड्रामा सीरीज है।
मातृभूमि- अ नेशन विदआउट वुमन
When And Where: 8 जनवरी, प्राइम वीडियो
यह 2003 में आई हिंदी फिल्म है। फिल्म कन्या भ्रूण हत्या के कारण होने वाले सामाजिक असंतुलन को दिखाती है।
आइ एम अ किलर सीजन 6 (I Am A Killer 6)
When And Where: 8 जनवरी, नेटफ्लिक्स
यह अंग्रेजी की डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसमें कत्ल के आरोप में मौत की सजा पाने वाले कैदी अपराध का विवरण खुद बताते हैं।
गोल्डफिश (Goldfish)
When And Where: 8 जनवरी, प्राइम वीडियो
पिछले साल आई हिंदी फिल्म में कल्कि केकलां और दीप्ति नवल लीड रोल्स में हैं।
फेक प्रोफाइल सीजन 2 (Fake Profile 2)
When And Where: 8 जनवरी, प्राइम वीडियो
यह स्पेनिश शो अंग्रेजी और हिंदी में देखा जा सकता है। कहानी फेक आइडेंटिटी और इसकी वजह से एक लड़की की सपनों के बिखरने की है।
दुबई ब्लिंग सीजन 3 (Dubai Bling 3)
When And Where: 8 जनवरी, नेटफ्लिक्स
इस रिएलिटी शो में दुबई के अमीरों की हाइ प्रोफाइल लाइफस्टाइल दिखाई गई है।
आगरा अफेयर
When And Where: 8 जनवरी, प्राइम वीडियो
इस हिंदी सीरीज में आकाश दहिया, अमन गुप्ता, अपर्णा उपाध्याय और हर्षिता गौड़ मुख्य किरदारों में हैं।
ब्लैक वारंट (Black Warrant)
When And Where: 10 जनवरी, नेटफ्लिक्स
शो के क्रिएटर विक्रमादित्य मोटवानी हैं। जहान कपूर लीड रोल में हैं। शो की कहानी इसी नाम से आई जेलर की किताब से ली गई है।
यह भी पढ़ें: January OTT Movies Web Series: ‘पुष्पा 2’ से ‘पाताल लोक 2’ तक, ओटीटी पर 2025 की धमाकेदार शुरुआत
द साबरमती रिपोर्ट
विक्रांत मैसी और राशि खन्ना स्टारर फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई आगजनी की घटना की रिपोर्टिंग से प्रेरित फिल्म काफी चर्चा में रही थी।