OTT Releases This Week (13th-17th January): चिड़िया उड़, आइ वॉन्ट टू टॉक, पाताल लोक 2… इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

OTT movies and web series releasing this week. Photo- X

मुंबई। OTT Releases This Week (13th-17th January): ओटीटी प्लेटफॉर्म ने रफ्तार पकड़ ली है और इस हफ्ते नई पुरानी फिल्मों के साथ सीरीज आ रही हैं। जैकी श्रॉफ चिड़िया उड़ सीरीज में नजर आएंगे तो पाताल लोक का दूसरा सीजन इस हफ्ते की हाइलाइट है।

अभिषेक बच्चन की फिल्म आइ वान्ट टू टॉक पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर आ रही है। टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी इस हफ्ते ओटीटी पर अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी। ऋतिक रोशन के परिवार की कहानी भी इस हफ्ते ओटीटी पर दिखेगी।

चिड़िया उड़

When and Where: 15 जनवरी, एमएक्स प्लेयर

रवि जाधव निर्देशित यह रियल लाइफ से प्ररित क्राइम सीरीज है। जैकी श्रॉफ, मीता वशिष्ठ, सिकंदर खेर, भूमिका मीना और मधुर मित्तल अहम किरदारों में हैं।

यह भी पढ़ें: Hisaab Barabar Trailer: रेलवे के TTE बन आर माधवन उठा रहे 2000 करोड़ के स्कैम से पर्दा, करेंगे हिसाब बराबर

गृहलक्ष्मी

When and Where: 16 जनवरी, एपिक ऑन

यह काल्पनिक जगह बेतालगढ़ में स्थापित क्राइम स्टोरी सीरीज है। हिना खान लक्ष्मी नाम की गृहिणी के किरदार में हैं, जो हालात के चलते माफिया क्वीन बन जाती है। चंकी पांडेय विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। दिब्येंदु भट्टाचार्य और राहुल देव भी अहम किरदारों मे नजर आएंगे।

लवर्स एनोनिमस

When and Where: 16 जनवरी, नेटफ्लिक्स

यह टर्किश ड्रामा सीरीज है। केम के साथ बचपन में कुछ ऐसा हुआ था कि उसका प्यार से भरोसा उठ गया है। वो लव हॉस्पिटल चलाता है। मगर, हेजल उसकी जिंदगी में आकर उथल-पुथल मचा देती है।

पानी

When and Where: 16 जनवरी, सोनी लिव

जोजु जॉर्ज निर्देशित मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

राइफल क्लब

When and Where: 16 जनवरी, नेटफ्लिक्स

मलयालम की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। आशिक अबु ने इसका निर्देशन किया है। दिलीश पोथन, विजयराघवन, वाणी विश्वनाथ और अनुराग कश्यप ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।

यह भी देखें: Netflix South Movies 2025: संक्रांति पर नेटफ्लिक्स का बड़ा एलान! थिएटर्स के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी मोस्ट अवेटेड 9 तेलुगु फिल्में

आइ वान्ट टू टॉक

When and Where: 17 जनवरी, प्राइम वीडियो

शूजित सरकार निर्देशित फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं।

पाताल लोक सीजन 2

When and Where: 17 जनवरी, प्राइम वीडियो

जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, तिलोत्तमा शोम और गुल पनाग प्रमुख किरदारों में हैं। इस बार कहानी नगालैंड पहुंच गई है। निर्देशन अविनाश अरुण ने किया है, जो पहले सीजन के भी निर्देशक थे।

बैक इन एक्शन

When and Where: 17 जनवरी, प्राइम वीडियो

जैमी फॉक्स और कैमरन डियाज अभिनीत यह एक्शन स्पाइ थ्रिलर फिल्म है।

पावर ऑफ पांच

When and Where: 17 जनवरी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह फैंटेसी शो है, जिसमें सुपरहीरोज के कारनामे दिखाए जाएंगे। आदित्य राज अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, बियांका अरोड़ा, यश सहगल, तन्वी गडकरी, उर्वशी ढोलकिया और बरखा बिष्ट प्रमुख किरदारों में हैं। एकता कपूर ने शो का निर्माण किया है।

द रोशंस

When and Where: 17 जनवरी, नेटफ्लिक्स

इस शो में ऋतिक रोशन के परिवार के सिनेमा में योगदान को दिखाया जाएगा।

हेलब्वॉय- द क्रुक्ड मैन

When and Where: 17 जनवरी, लायंसगेट प्ले

फ्लॉवर ऑफ इविल

When and Where: 17 जनवरी, लायंसगेट प्ले

यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week (6-10 January): इस हफ्ते ओटीटी पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘ब्लैक वारंट’, पढ़ें पूरी लिस्ट