OTT Releases (21-28 April): सैफ अली खान की ओटीटी पर वापसी, ‘क्रेजी’ करने आ गये सोहम शाह

Movies and Series releasing on OTT this week. Photo- Instagram

मुंबई। OTT Releases (21-28 April): ओटीटी के पर्दे पर इस हफ्ते सबसे बड़ी रिलीज ज्वेल थीफ है, जिसमें सैफ अली खान लीड रोल में हैं। सैफ इस फिल्म के साथ लम्बे अर्से बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। वहीं, हमले की घटना होने के बाद उनकी पहली रिलीज है।

सोहम शाह की फिल्म क्रेजी भी इस हफ्ते का प्रमुख आकर्षण है, जो ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। बेहद लोकप्रिय थ्रिलर सीरीज यू का इस हफ्ते फिनाले हो जाएगा। वहीं, कुछ और दिलचस्प फिल्में और सीरीज ओटीटी पर उतरेंगी।

क्रेजी (Crazxy)

When And Where: 21 अप्रैल, प्राइम वीडियो

थिएटर्स के बाद सोहम शाह की फिल्म ओटीटी पर आ रही है। अभी यह रेंटल प्लान के तहत उपलब्ध है। 25 अप्रैल से सब्सक्राइबर्स के लिए मुफ्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: The Last Of Us Season 2 Ep-2: ‘द वॉकिंग डेड’ के ‘नीगन एपिसोड’ की तर्ज पर शॉक देता है ‘द लास्ट ऑफ अस सीजन 2’ का दूसरा एपिसोड

द रिहर्सल सीजन 2 (The Rehearsal Season 2)

When And Where: 21 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

एंडोर सीजन 2 (Andor Season 2)

When And Where: 23 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

यह डिज्नी का साइंस फिक्शन शो है। कहानी अंतरिक्ष में स्थित एक ग्रह पर दिखाई गई है, जहां एक चोर क्रांतिकारी बन जाता है।

बैटल कैम्प (Battle Camp)

When And Where: 23 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह अंग्रेजी का रिएलिटी शो है।

बुलेट ट्रेन एक्सप्लोजन

When And Where: 23 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह जापानी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन शिंजी हिगुची ने किया है। कहानी एक ट्रेन की हाइजैकिंग पर आधारित है।

अनब्रोकन (Unbroken)

When And Where: 23 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह अंग्रेजी की डॉक्युमेंट्री फिल्म है। इसमें एक हॉलोकास्ट सरवाइवर की कहानी दिखाई गई है, जो अपने भाई-बहनों को खोजने के मिशन पर है।

अ डॉग्स वे होम (A Dog’s Way Home)

When And Where: 24 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह 2019 में आई अंग्रेजी की एडवेंचर ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी बेला नाम के कुत्ते पर आधारित है, जो अपने मालिक को ढूंढने के लिए 400 मील का सफर करता है।

एल 2- अम्पुरान

When And Where: 24 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म है। मोहनलाल और खुद पृथ्वीराज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह लुसिफर सीरीज की फिल्म है।

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 (Veera Dheera Sooran Part 2)

When And Where: 24 अप्रैल, प्राइम वीडियो

यह तमिल एक्शन फिल्म है, जिसमें विक्रम ने मुख्य भूमिका निभाई है। एस यू अरुण कुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है।

यू सीजन 5 (You Season 5)

When And Where: 24 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

इस लोकप्रिय अंग्रेजी साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो का पर्दा इस सीजन के साथ गिर जाएगा।

हैवोक

When And Where: 25 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें टॉम हार्डी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन गैरेथ एवांस ने किया है। यह यूएस और यूके का साझा प्रोडक्शन है।

ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिंस (Jewel Thief The Heist Begins)

When And Where: 25 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

500 करोड़ के हीरे की चोरी पर आधारित फिल्म में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म प्रोड्यूस की है, जो उनका पहला ओटीटी प्रोडक्शन है। रॉबी ग्रेवाल और कूकी गुलाटी ने निर्देशन किया है।

कैजीलियनैरे (Kajillionaire)

When And Where: 25 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

यह अमेरिकन क्राइम कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी कॉन आर्टिस्ट और उनकी बेटी पर आधारित है। यह 2020 में रिलीज हुई थी। अब ओटीटी ((OTT Releases (21-28 April) पर आ रही है।