OTT Movies To Watch In December: अग्नि, सिंघम अगेन, जिगरा, भूल भुलैया 3… दिसम्बर की अपडेटेड लिस्ट

मुंबई। OTT Movies To Watch In December: साल 2024 अपने आखिरी महीने दिसम्बर में पहुंचने वाला है। यह साल ओटीटी के लिए बेहद खास रहा।

नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जिओ सिनेमा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव समेत तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं।

यह साल सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली फिल्मों के लिए भी जाना जाएगा। कई फिल्मों ने थिएटर्स के बजाय ओटीटी का रास्ता चुना।

दिसम्बर में सीधे ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में

यह सिलसिला दिसम्बर में भी जारी रहेगा। अग्नि और डिस्पैच सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी। वहीं, भूल भुलैया 3, कंगुवा और जिगरा इस महीने ओटीटी पर उतरेंगी। साल के आखिरी महीने में ओटीटी पर रोमांस से लेकर रोमांच और एक्शन का बोलबाल रहेगा।

टेबल फॉर्मेट में पढ़ें पूरी जानकारी

दिसम्बर में ओटीटी पर आ रही फिल्मों (OTT Movies To Watch In December) की जानकारी यहां हमने टेबल फॉर्मेट में दी है, ताकि आपको आसानी से पता चल जाएगा कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है।

अगर फिल्म का ट्रेलर देखना चाहते हैं तो उसे टाइटल के साथ हाइपरलिंक किया गया है। फिल्म का नाम पर क्लिक करे आप ट्रेलर देख सकते हैं। यह लिस्ट अभी तक की ओटीटी प्लानिंग के आधार पर तैयार की गई है। जरूरत के हिसाब से इसे अपडेट भी कर दिया जाएगा।

इस टेबल को सुविधाजनक ढंग से पढ़ने के लिए अपने मोबाइल को लैंडस्केप मोड में घुमाना ना भूलें। पढ़ने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें: What’s On OTT This Week: रोमांस, रोमांच और एक्शन से भरपूर नवम्बर का आखिरी हफ्ता

फिल्मस्ट्रीमिंग डेटप्लेटफॉर्मजॉनरमूल भाषानिर्देशककलाकार
दैट क्रिसमस  (That Christmas)4 दिसम्बरनेटफ्लिक्सएनिमेशन कॉमेडीअंग्रेजीसिमोन ओट्टोब्रायन कोक्स, फिओना शॉ
मटका5 दिसम्बरप्राइम वीडियोक्राइम एक्शनतेलुगु (हिंदी में भी)करुणा कुमारवरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी
आमरन  (Amaran)5 दिसम्बर नेटफ्लिक्सवॉर ड्रामातमिलराजकुमार पेरियासामीशिव कार्तिकेयन, साई पल्लवी
अग्नि6 दिसम्बरप्राइम वीडियोथ्रिलरहिंदीराहुल ढोलकियाप्रतीक गांधी, दिव्येंदु, संयमी खेर
जिगरा6 दिसम्बरनेटफ्लिक्सथ्रिलरहिंदीवासन बालाआलिया भट्ट, वेदांत रैना
मैरी  (Mary)6 दिसम्बरनेटफ्लिक्सड्रामाअंग्रेजीडीजे क्रूसोएंथनी होपकिंस, नोआ कोहेन, इडो टैको
पैराडॉक्स इफेक्ट (Paradox Effect)6 दिसम्बरलायंसगेट प्लेक्राइमअंग्रेजीस्कॉट वीनट्रॉबओल्गा कुरीलेन्को, हार्वी कीटेल
सर (Sir)6 दिसम्बरप्राइम वीडियोथ्रिलरतमिलबोस वेंकटविमल, सरवन, विजय मुरुगन
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 7 दिसम्बरनेटफ्लिक्सरोमांटिक कॉमेडी ड्रामाहिंदीराज शांडिल्यराजकुमार राव, तृप्ति डिमरी
लॉन्गिंग  (Longing)7 दिसम्बरजिओ सिनेमाकॉमेडी ड्रामाअंग्रेजीसावी गैविजोनरिचर्ड गेरे, डिएन क्रूगर
जैमी फॉक्स- व्हाट हैड हैपन्ड  (Jammie Foxx What Had Happened)10 दिसम्बरनेटफ्लिक्सकॉमेडीअंग्रेजीजैमी फॉक्स
मारिया  (Mariya)11 दिसम्बरनेटफ्लिक्सड्रामाअंग्रेजीपैब्लो लारेनएंजिलिना जॉली
सिंघम अगेन 12 दिसम्बरप्राइम वीडियोएक्शन ड्रामाहिंदीरोहित शेट्टीअजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर
कैरी ऑन  (Carry On)13 दिसम्बरनेटफ्लिक्समिस्ट्री एक्शन थ्रिलरअंग्रेजीजूमे कॉलेट सेराटैरॉन एगर्टन, जेसन बेटमैन
डिस्पैच  (Despatch)13 दिसम्बरजी5ड्रामाहिंदीकनु बहलमनोज बाजपेयी
कंगुवा13 दिसम्बरप्राइम वीडियोपीरियड एक्शन थ्रिलरतमिलशिवासूर्या, बॉबी देओल
बोगेनविलिया (Bougainvillea)13 दिसम्बरसोनी लिवथ्रिलरमलयालम (हिंदी में भी)अमल नीरदफहद फासिल, ज्योतिर्मयी
गर्ल्स विल बी गर्ल्स (Girls Will Be Girls)18 दिसम्बरप्राइम वीडियोड्रामाअंग्रेजी-हिंदीशुचि तलाटीप्रीति पाणिग्रही, कानी कुश्रुति, केशव बिनॉय किरन
द फोर्ज  (The Forge)22 दिसम्बरनेटफ्लिक्सफैमिली ड्रामाअंग्रेजीएलेक्स केंड्रिकएस्पन कैनेडी विल्सन
डॉक्टर हू- जॉय टू द वर्ल्ड  (Doctor Who- Joy To The World)25 दिसम्बरडिज्नी प्लस हॉटस्टारफैंटेसी, साइंस फिक्शनअंग्रेजीएलेक्स पिल्लईनैकुटी गैट्वा, निकोला कघलॉन
भूल भुलैया 327 दिसम्बरनेटफ्लिक्सहॉरर कॉमेडीहिंदीअनीस बज्मीकार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन
योर फाल्ट  (Your Fault)27 दिसम्बरप्राइम वीडियोरोमांस ड्रामास्पेनिशडोमिंगो गोंजालेजनिकोल वॉलेस, गैब्रिएल गुएवरा
मदर्स इंस्टिंक्ट27 दिसम्बरलायंसगेट प्लेथ्रिलर ड्रामाअंग्रेजीबेनोइट डेलहोमएन हैथवे, जेसिका चेस्टेन