मुंबई। OTT Releases in Holi Weekend: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। होली के इस लम्बे वीकेंड में मौज-मस्ती के साथ ओटीटी पर मनोरंजन के रंग बिखरने वाले हैं।
शुक्रवार को हिंदी अंग्रेजी की कई दिलचस्प फिल्में आ रही हैं, जो होली की मस्ती को दोगुना कर देंगी। अभिषेक बच्चन की बी हैप्पी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है तो आजाद, इमरजेंसी और वनवास थिएटर के बाद ओटीटी पर आ रही हैं।
कुछ वेब सीरीज भी मनोरंजन के लिए उपलब्ध हैं। हाजिर फिल्मों और सीरीज (OTT Releases in Holi Weekend) की पूरी लिस्ट:
होली वीक में देखिए ये फिल्में
बी हैप्पी
कब और कहां: 14 मार्च, प्राइम वीडियो
रेमो डिसूजा निर्देशित यह डांस फिल्म सीधे ओटीटी पर आ रही है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा लीड रोल्स में हैं।
यह भी पढ़ें: Maa Release Date: शैतान को जवाब देने आ रही मां, माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म में काजोल निभाएंगी लीड रोल
इमरजेंसी
कब और कहां: 14 मार्च, नेटफ्लिक्स
आचारी बा
कब और कहां: 14 मार्च, जिओ हॉटस्टार
हार्दिक गज्जर निर्देशित फिल्म में नीना गुप्ता लीड रोल में हैं।
आजाद
कब और कहां: 14 मार्च, नेटफ्लिक्स
अजय देवगन अभिनीत यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। फिल्म से अजय के भांजे अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड डेब्यू किया है।
वनवास
कब और कहां: 14 मार्च, जी5
अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। इस फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल्स में हैं।
द इलेक्ट्रिक स्टेट
कब और कहां: 14 मार्च, नेटफ्लिक्स
मोआना 2
कब और कहां: 14 मार्च, प्राइम वीडियो
ऑड्रे
कब और कहां: 14 मार्च, नेटफ्लिक्स
द लव गाला- एमएक्स प्लेयर
कब और कहां: 14 मार्च, प्राइम वीडियो
द लव एडवायजर- एमएक्स प्लेयर
कब और कहां: 14 मार्च, प्राइम वीडियो
द चेजर
कब और कहां: प्राइम वीडियो- 11 फरवरी- कोरियन
तुम्हारी सुलु
कब और कहां 13 मार्च, प्राइम वीडियो
ग्लैडिएटर 2
कब और कहां 12 मार्च, प्राइम वीडियो
होली वीक में देखिए ये वेब सीरीज
एडोलसेंस
कब और कहां: 13 मार्च, नेटफ्लिक्स
लव इज ब्लाइंड स्वीडन सीजन 2
कब और कहां: 13 मार्च, नेटफ्लिक्स
यह भी पढ़ें: Maharani Season 4: बिहार की सियासत में भूचाल लाने लौट रही हैं महारानी, हुमा कुरैशी की सीरीज का टीजर हुआ जारी
द व्हील ऑफ टाइम सीजन 3
कब और कहां: 13 मार्च, प्राइम वीडियो
जिद का खेल
कब और कहां 11 मार्च, एमएक्स प्लेयर