Netflix South Movies 2025: नेटफ्लिक्स ने फिर खोला पिटारा, थिएटर्स के बाद प्लेटफॉर्म पर आएंगी ये धांसू तमिल मूवीज

Netflix announces slate of Tamil films in 2025. Photo- X

मुंबई। Netflix South Movies 2025: मकर संक्रांति पर तेलुगु फिल्मों की ओटीटी रिलीज की घोषणा के बाद बुधवार को नटफ्लिक्स ने तमिल दर्शकों के लिए अपना पिटारा खोल दिया और थिएटर्स के बाद प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्मों की घोषणा की। उनमें कमल हासन की ठगलाइफ से लेकर सूर्या की रेट्रो और अजीत कुमार की गुड बैड अगली शामिल हैं।

ये सभी फिल्में 2025 में पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगीं, फिर थिएट्रिकल रन पूरा होने के बाद नेटफ्लिक्स पर आएंगी। इनमें से कई फिल्में हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम की जा सकेंगी। नेटफ्लिक्स पंडिगई (Netflix Pandigai) यानी नेटफ्लिक्स फेस्टिवल के तहत तमिल फिल्मों की स्लेट घोषित की गई है।

गुड बैड अगली

अजीत कुमार अभिनीत फिल्म तमिल के साथ तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी आएगी। अधीक रविचंद्रन निर्देशित यह एक्शन कॉमेडी फिल्म है। तृशा कृष्णनन फीमेल लीड हैं। यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है।

यह भी पढ़ें: Netflix South Movies 2025: संक्रांति पर नेटफ्लिक्स का बड़ा एलान! थिएटर्स के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी मोस्ट अवेटेड 9 तेलुगु फिल्में

रेट्रो

कार्तिक सुब्बाराज निर्देशित फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में प्लेटफॉर्म पर आएगी। सूर्या और पूजा हेगड़े रोमांटिक एक्शन फिल्म में लीड रोल्स में हैं। रेट्रो एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बिसोन

मारी सेल्वाराज निर्देशित स्पोर्ट्स फिल्म है, जो तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर आएगी। ध्रुव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल्स में हैं। इसकी थिएट्रिकल रिलीज डेट पक्की नहीं है।

ड्रैगन

अश्वथ मारीमुथु निर्देशित फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में प्लेटफॉर्म पर आएगी। प्रदीप रंगनाथन और अनुपमा परमेश्वरन फिल्म में लीड रोल्स में हैं। यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पेरुसु

इस फिल्म का निर्देशन श्रीलंकाई फिल्ममेकर इलांगु राम ने किया है। कॉमेडी ड्रामा फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में प्लेटफॉर्म पर आएगी। फिल्म में वैभव, सुनील, निहारिका एनएम मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week (13th-17th January): चिड़िया उड़, आइ वॉन्ट टू टॉक, पाताल लोक 2… इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

कान्था

सेल्वामणि सेल्वाराज निर्देशित फिल्म का निर्माण राणा दग्गूबटी ने किया है। फिल्म में दुल्कर सलमान और भाग्यलक्ष्मी बोर्से मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।

प्रदीप रंगनाथन की अनाम फिल्म

प्रदीप रंगनाथन की अनटाइटल्ड फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसमें ममता बायजु फीमेल लीड हैं।

विदामुयर्ची

अजीत स्टारर यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी। मागीज थिरुमेनी निर्देशित फिल्म अर्जुन सरजा और तृशा कृष्णनन भी अहम किरदारों में हैं। इसकी सिनेमाघरों में रिलीज डेट अभी तय नहीं है।

ठग लाइफ

मणि रत्नम निर्देशित फिल्म में कमल हासन लीड रोल में हैं। यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में आएगी। उसके बाद तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

इन सभी फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा। थिएटर्स में रिलीज के बाद कम से कम चार हफ्तों की विंडो होती है, जिसके बाद फिल्में ओटीटी पर आती हैं। अगर किसी फिल्म ने बहुत अच्छा कारोबार किया तो वो आठ हफ्तों की विंडो के नियम का पालन करती है।