मुंबई। Next On Netflix: अमेजन एमएक्स प्लेयर ने पिछले दिनों स्ट्रीमनेक्स्ट के तहत आने वाले शोज और फिल्मों की ताबड़तोड़ घोषणा की थी। अब नेटफ्लिक्स ने 2025 में आने वाले शोज और फिल्मों की स्लेट नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स के तहत जारी की है।
प्लेटफॉर्म ने सोमवार को 20 टाइटल्स की घोषणा की, जिनमें नई फिल्में, सीरीज और पुराने शोज के अगले सीजन शामिल हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इन घोषणाओं से जुड़े हैं। साथ ही अपने करियर की नई भूमिकाओं में दिखेंगे।
सबसे बड़ा आकर्षण शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू शो का टाइटल एनाउंसमेंट टीजर और सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म के गाने का टीजर है।
यह भी पढ़ें: Netflix Upcoming Seasons: नेटफ्लिक्स पर इस साल हिंदी और अंग्रेजी सीरीज के अगले सीजनों की बहार
आर्यन बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू कर रहे हैं। इस शो में बॉलीवुड के कई चर्चित कलाकार नजर आएंगे। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के अंदर की दुनिया अलग तरीके से दिखाई जाएगी। टाइटल एनाउंसमेंट टीजर में शाह रुख और आर्यन, दोनों फीचर हुए हैं।
इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म का नाम नादानियां है। खुशी कपूर उनके साथ फीमेल लीड हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का सॉन्ग टीजर जारी किया गया है। वाणी कपूर इस साल ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा बतौर निर्माता पारी शुरू कर रहे हैं।
नीरज पांडेय की सीरीज से बंगाली सिनेमा के मशहूर कलाकार जीत हिंदी भाषा में डेब्यू कर रहे हैं। सभी शोज और फिल्मों की पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिंस
(एक्शन थ्रिलर फिल्म)
कलाकार- सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता, कुणाल कपूर
निर्देशक- कूकी गुलाटी, रॉबी ग्रेवाल
निर्माता- सिद्धार्थ आनंद
राणा नायडू सीजन 2
कलाकार- राणा दग्गूबटी, वेंकटेश, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, अर्जुन रामपाल
क्रिएटर- सुंदर आरोन
टोस्टर
(कॉमेडी ड्रामा फिल्म)
कलाकार- राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, अर्चना पूरन सिंह, अभिषेक बनर्जी, सीमा पाहवा, फराह खान
निर्देशक- विवेक दास चौधरी
निर्माता- पत्रलेखा
दिल्ली क्राइम सीजन 3
कलाकार- शेफाली शाह, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, हुमा कुरैशी
नादानियां
(रोमांटिक ड्रामा फिल्म)
कलाकार- इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर
निर्देशक- शौना गौतम
निर्माता- करण जौहर
आप जैसा कोई
(रोमांटिक ड्रामा फिल्म)
कलाकार- आर माधवन, फामिता सना शेख
निर्देशक- विवेक सोनी
निर्माता- करण जौहर
कोहरा सीजन 2
कलाकार- बरुण सोबती, मोना सिंह, प्रद्युम्न सिंह, रण विजय सिंह
मंडल मर्डर्स
(सुपरनेचुरल थ्रिलर सीरीज)
कलाकार- वाणी कपूर, रघुबीर यादव, सुरवीन चावला
क्रिएटर- गोपी पुथरन
निर्देशक- गोपी पुथरन, मनन रावल
निर्माता- यशराज फिल्म्स
अक्का
(क्राइम थ्रिलर सीरीज)
कलाकार- कीर्ति सुरेश, तन्वी आजमी, राधिका आप्टे, अंशुमान पुष्कर
ग्लोरी
(स्पोर्ट्स क्राइम सीरीज)
कलाकार- दिव्येंदु, सुरिंदर विक्की, पुलकित सम्राट,
क्रिएटर- करन अंशुमान, कर्मण्य आहूजा
डब्ल्यू डब्ल्यू ई
(रिएलिटी शो)
खाकी- द बंगाल चैप्टर
(क्राइम थ्रिलर शो)
कलाकार- जीत, प्रोसेनजित चटर्जी, चित्रांगदा सिंह, ऋत्विक भौमिक, शाश्वत चटर्जी
क्रिएटर- नीरज पांडेय
निर्देशक- देबात्मा मंडल, तुषार कांति रे
कपिल शर्मा सीजन 3
(कॉमेडी शो)
Ab 2025 ka funnyvaar hoga dhamakedaar. With bohot saare laughs aur chamakte hue stars ⭐️
— Netflix India (@NetflixIndia) February 3, 2025
The Great Indian Kapil Show S3 is coming soon, only on Netflix!#TheGreatIndianKapilShow#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix#NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/op110Szwsa
द रॉयल्स
(थ्रिलर ड्रामा सीरीज)
कलाकार- ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, साक्षी तंवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, चंकी पांडेय, डीनो मोरिया, मिलिंद सोमन,
निर्देशक- प्रियंका घोष, नूपुर अस्थाना
निर्माता- प्रीतिश नंदी
टेस्ट
(तमिल फिल्म)
कलाकार- आर माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ
सुपर सुब्बु
(नेटफ्लिक्स की पहली तेलुगु सीरीज)
कलाकार- संदीप किशन, ब्रह्मनंदन
सारे जहां से अच्छा
(स्पाई थ्रिलर सीरीज)
कलाकार- प्रतीक गांधी, रजत कपूर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, सनी आहूजा, अनूप सोनी
डाइनिंग विद कपूर्स
(डॉक्युमेंट्री शो)
कलाकार- रणबीर कपूर, नीतू सिंह, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, रणधीर कपूर, अरमान जैन, आदर जैन।
A seat at the table with one of the oldest and grandest Bollywood families ✨
— Netflix India (@NetflixIndia) February 3, 2025
Watch The Kapoors engage in unfiltered conversations, unending gossip, and unbelievable life stories.
Dining With The Kapoors is coming soon, only on Netflix.#DiningWithTheKapoors… pic.twitter.com/ss8w34tiwx
वीर दास- फूल वॉल्यूम
(स्टैंड अप कॉमेडी शो)
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
(ड्रामा सीरीज)
क्रिएटर व निर्देशक- आर्यन खान
निर्माता- गौरी खान