Netflix South Movies 2025: संक्रांति पर नेटफ्लिक्स का बड़ा एलान! थिएटर्स के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी मोस्ट अवेटेड 9 तेलुगु फिल्में

Netflix announces slate of Telugu Movies in 2025. Photo- X

मुंबई। Netflix South Movies 2025: देशभर में मकर संक्रांति और दक्षिण भारत में पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर नेटफ्लिक्स ने कई नई फिल्मों की घोषणा की है। साउथ की ये फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के बाद स्ट्रीमिंग के लिए नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होंगी। इनमें से कई दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी मौजूद रहेंगी।

नेटफ्लिक्स पनडागा के नाम से फिल्मों की स्लेट घोषित की गई है, जिनमें मोस्ट अवेटेड फिल्में भी शामिल हैं। साउथ मूवीज की पूरी लिस्ट नीचे दी जा रही है।

दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG)

पवन कल्याण अभिनीत यह फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के बाद तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी और प्रियंका मोहन अहम भूमिकाओं में हैं। बॉलीवुड एक्टर इमरान का यह तेलुगु डेब्यू है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Reloaded: अल्लू अर्जुन ने दिखाई नये वर्जन की पहली झलक, इस तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

अनागनागा ओका रोजु (Anaganaga Oka Raju)

नवीन पोलिशेट्टी और मीनाक्षी चौधरी अभिनीत तेलुगु फिल्म तमिल, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी।

कोर्टस्टेट वर्सेज अ नोबडी (Court- State VS A Nobody)

प्रियदर्शी और शिवाजी अभिनीत कोर्ट तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी प्लेटफॉर्म पर आएगी। फिल्म का निर्देशन राम जगदीश कर रहे हैं। इस फिल्म को नानी प्रेजेंट कर रहे हैं।

जैक (Jack)

सिद्दू जोनलगड्डा अभिनीत फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी उपलब्ध रहेगी। बोम्मारिल्लू भास्कर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। वैष्णवी चैतन्य फीमेल लीड हैं। 10 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में आएगी।

मैड स्क्वायर (Mad Square)

नर्ने नतिन, संगीत शोभन और राम नितिन निर्देशित फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा सकेगी। कल्याण शंकर निर्देशित यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा है।

मास जथरा (Mass Jathara)

रवि तेजा अभिनीत मास जथरा तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध रहेगी। भानु भोगावरापु फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस एक्शन फिल्म में श्रीलाला फीमेल लीड हैं। फिल्म मई में रिलीज हो सकती है।

तंडेल (Thandel)

नागा चैतन्य और साई पल्लवी अभिनीत फिल्म तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आएगी। फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शोभिता धुलिपाला से शादी के बाद गाना की यह पहली रिलीज है। चंजू मोन्देती ने फिल्म का निर्देशन किया है।

वीडी 12 (VD 12)

विजय देवरकोंडा की वीडी 12 तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी स्ट्रीम की जा सकेगी। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नौरी कर रहे हैं। भाग्यश्री बोर्से और रुक्मिणी वसंत अहम किरदारों में हैं। फिल्म 28 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है।

हिट- द थर्ड चेज (Hit- The Third Chase)

नानी की यह इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म तलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आएगी। शैलेश कोलानु निर्देशित फिल्म क्राइम थ्रिलर है। श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड हैं। अदिवी शेष और विश्वाक सेन भी अपने पुराने किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस स्लेट की घोषणा पर नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा, “2024 नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए एक अद्भुत वर्ष था, क्योंकि हमारी तेलुगु फिल्मों को काफी प्यार मिला। देवरा, गुंटूर कारम, हाय नाना, लकी भास्कर, सलार और सरिपोधा सनिवारम दुनिया भर में पसंद की गईं।

जैसे-जैसे हम 2025 में प्रवेश कर रहे हैं, उत्साह बढ़ता ही जा रहा है! इस साल की फिल्मों में इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम और दिलचस्प कहानियां शामिल हैं, जिन्हें देखने के लिए बहुत कुछ है। बहुप्रतीक्षित ‘ओजी’ और रोमांचक ‘हिट 3 – द थर्ड केस’ से लेकर एक्शन से भरपूर ‘वीडी 12’ तक इस साल को खास बनाती हैं।”