खास बातें
* दो सौतेली बहनों के बीच माइंडगेम की कहानी
* अवंतिका दसानी ने सीजन-1 से किया था डेब्यू
* अगले महीने रिलीज होगा दूसरा सीजन
मुंबई। जी5 की मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज मिथ्या का दूसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है। प्लेटफॉर्म ने सोमवार को ट्रलर के साथ रिलीज डेट की घोषणा कर दी। इस बार सीरीज की कहानी दोनों बहनों के बीच लड़ाई के साथ आगे बढ़ेगी और मिस्ट्री गहरी होगी।
कब आ रहा है मिथ्या का दूसरा सीजन?
दूसरे सीजन का निर्देशन कपिल शर्मा ने किया है। सीरीज में हुमा कुरैशी, अवंतिका दसानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस बार नवीन कस्तूरिया का किरदार कहानी से जुड़ा है, जो इसमें ट्विस्ट्स एंड टर्न्स लेकर आएगा। दूसरे सीजन को द डार्कर चैप्टर टैगलाइन के साथ रिलीज किया जा रहा है, जो एक नवम्बर को प्लेटफॉर्म पर आएगा।
यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में चूक गये तो अब है मौका! OTT पर आ चुकीं जुलाई से सितम्बर के बीच रिलीज हुई ये फिल्में
What happens when the secrets of your past come back to haunt your present? Juhi's about to find out.
— ZEE5 (@ZEE5India) October 21, 2024
Trailer out now!#MithyaTheDarkerChapter coming on 1st November, only on ZEE5!#MithyaOnZEE5 pic.twitter.com/6ySjMdtnu9
2022 में आया था पहला सीजन
शो का पहला सीजन 2022 में आया था और छह एपिसोड्स प्रसारित किये गये थे। इसका निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया था। निर्माता अप्लॉज एंटरटेनमेंट है। मिथ्या की कथाभूमि दार्जिलिंग है। भाग्यश्री की बेटी अवंतिका ने इस शो के साथ एक्टिंग डेब्यू किया था।
मूल रूप से ये दो सौतेली बहनों के बीच नफरत और माइंड गेम्स की कहानी है। हुमा कुरैशी जूही अधिकारी के रोल में हैं, जबकि अवंतिका दसानी के किरदार का नाम रिया राजगुरु है। हुमा अंग्रेजी के सम्मानित और मशहूर प्रोफेसर आनंद त्यागी की बेटी है। वो स्थानीय कॉलेज में हिंदी की प्रोफसर है।
रिया राजगुरु, कॉलेज के ट्रस्टी राजगुरु (समीर सोनी) की बेटी है। कॉलेज में एक निबंध को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू होता है, जो धीरे-धीरे माइंड गेम्स में बदल जाता है, मगर यह सिर्फ कॉलेज में टीचर-स्टूडेंट के बीच ईगो की लड़ाई नहीं थी, इसके पीछे कुछ गहरे राज भी छिपे थे।
पहले सीजन में इंद्रनील सेनगुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इंद्रनील, जूही के सहकर्मी के किरदार में थे। परमब्रत चटर्जी ने जूही के पति की भूमिका निभाई थी।