मुंबई। Kaveri Kapur Debut Film: साल 2025 में कई स्टार किड्स की अभिनय यात्रा शुरू होने वाली है। हाल ही में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म की घोषणा हुई है। अब वेटरन डायरेक्टर शेखर कपूर और अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी कावेरी कपूर के डेब्यू से पर्दा उठ गया है।
वरदान पुरी के साथ डेब्यू कर रहीं कावेरी
कावेरी बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी से अपनी फिल्मी पारी शुरू कर रही हैं। फिल्म में कावेरी के साथ वरदान पुरी लीड रोल में हैं, जो लीजेंड्री अभिनेता ऋषि कपूर के पोते हैं। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है। जियो स्टूडियोज ने फिल्म का निर्माण किया है।
प्लेटफॉर्म ने फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट सोमवार को जारी की। पोस्टर पर वरदान और कावेरी को लव वर्ड्स की तरह दिखाया गया है।
यह भी पढें: Ibrahim Ali Khan Debut Film: ओटीटी से होगा इब्राहिम अली खान का डेब्यू, निभाएंगे Noida ब्वॉय का किरदार
काफी समय से चर्चा थी कि कावेरी अपने पिता शेखर कपूर की फिल्म मासूम 2 से बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। इस फिल्म की तैयारियों को लेकर शेखर ने कई बार सोशल मीडिया में पोस्ट भी शेयर की थीं, जिनसे कावेरी के डेब्यू का इशारा मिलता था, मगर बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी एक सरप्राइज के तौर पर सामने आई है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म की कहीं कोई चर्चा नहीं थी। फिल्म की पूरी शूटिंग ब्रिटेन में हुई है, जिसकी खबर किसी को नहीं होने दी गई। बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी वेलेंटाइन डे से पहले 11 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
बता दें, कावेरी भले ही अभिनय के लिए नई हैं, मगर कैमरे फेस करने का उन्हें तजुर्बा पहले से है। कावेरी 4 म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Bollywood Debuts in 2025: अजय देवगन के भांजे और अक्षय कुमार की भांजी समेत बॉलीवुड डेब्यू की कतार में ये 8 स्टार किड्स
ओटीटी बना स्टार किड्स का लॉन्चिंग पैड
कावेरी उन स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने ओटीटी से अभिनय की पूरी शुरू की। इनमें शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, आमिर खान के बेटे जुनैद खान और सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान शामिल हैं।
सुहाना, अगस्त्य और खुशी ने नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म द आर्चीज से अभिनय करियर शुरू किया तो जुनैद ने नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से बॉलीवुड डेब्यू किया था। थिएटर्स में रिलीज होने वाली जुनैद और खुशी की पहली फिल्म लवयापा है, जो 7 फरवरी को आ रही है। इब्राहिम की डेब्यू फिल्म नादानियां भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी।