The Traitors: साजिशों और धोखाधड़ी में Bigg Boss का बाप है ये रिएलिटी शो! OTT प्लेटफॉर्म पर ला रहे Karan Johar

मुंबई। छोटे पर्दे के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस को टक्कर देने आ रहा है लोकप्रिय रिएलिटी शो द ट्रेटर्स, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। कॉफी विद करण के लिए मशहूर करण जौहर शो को होस्ट कर रहे हैं। यह इसी नाम से आये डच शो का भारतीय अडेप्टेशन है। करण ने इसका टीजर सोशल मीडिया में शेयर करके बताया कि उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है।

क्या है द ट्रेटर्स रिएलिटी शो?

इस रिएलिटी शो में 20 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिन्हें एक रॉयल पैलेस में रखा जाएगा। उन्हें इनाम की बड़ी रकम जीतने के लिए कई फिजिकल और साइकोलॉजिकल मिशन पूरे करने होंगे। शो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भरोसे, धोखे, बुद्धिमानी और रणनीतिक क्षमता को टेस्ट किया जाएगा।

सभी खिलाड़ियों को मासूम यानी इनोसेंट माना जाएगा, मगर उनके बीच कुछ धोखेबाज होंगे, जिन्हें ट्रेटर्स कहा गया है। इन ट्रेटर्स का चुनाव शो की शुरुआत में होस्ट द्वारा गुपचुप ढंग से किया जाएगा। ट्रेटर्स का काम इनोसेंट्स को खत्म करना होगा। इनोसेंट एक ही सूरत में बच पाएंगे कि वो समय रहते अपने बीच धोखेबाजों को पहचान लें।

यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week: इस हफ्ते होगी Kapil Sharma की वापसी, एक्शन से होश उड़ाएंगे Vin Diesel

शो के फॉरमेट का फैन हूं- करण जौहर

शो के बारे में करण ने बताया कि यह दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में शामिल है। मैंने ये शो ब्रिटेन और अमेरिका में देखा था और तभी से इसके फॉरमेट का फैन हूं। मैं इस शो के होस्ट क्लॉडिया विंकलमैन (ब्रिटिश) और एलन कमिंग (अमेरिकी) का मुरीद हूं, जो अद्भुत ढंग से इसे होस्ट करते हैं। भारतीय अडेप्टेशन को होस्ट करके मैं बहुत रोमांचित हूं। शो के 20 खिलाड़ियों के लिए यह सफर यादगार होने वाला है।

13 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में भाग लेने वाला 13 कंटेस्टेंट्स के नाम इस प्रकार हैं। हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

  • करण कुंद्रा
  • जन्नत जुबैर
  • मुकेश छाबड़ा
  • जैस्मीन भसीन
  • राज कुंद्रा
  • रैपर रफ्तार
  • हर्ष गुजराल
  • उर्फी जावेद साहिल सलाठिया
  • आशीष विद्यार्थी
  • सुधांशु पांडेय
  • सूफी फैशन क्रिटिक
  • अंशुला कपूर

ब्रिटेन और यूके में हिट है शो

द ट्रेटर्स को डच भाषा में टाइटल De Verraders है, जिसे मार्क पॉस ने क्रिएट और आइडीटीवी के क्रिएटिव डायरेक्टर जैस्पर हूगेनडूर्न ने डेवलप किया था। नीदरलैंड्स में आरटीएल 4 पर 2021 में लॉन्चिंग से अभी तक इसके 25 रूपांतरण और कई सीजन आ चुके हैं। एनबीसी यूनिवर्सल पर आये अमेरिकी वर्जन ने एमी और ब्रिटिश वर्जन ने बाफ्टा अवॉर्ड जीता था। ब्रिटिश शो के दूसरे सीजन को 80 लाख व्यूज मिले थे। अमेरिका में इसका तीसरा सीजन, जबकि यूके में चौथा सीजन आने वाला है।

यह भी पढ़ें: Citadel Diana Trailer: सिटाडेल के Italy Chapter का ट्रेलर आउट, माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए Spy बनी ‘डायना’