Jewel Thief OTT Release Date: नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ज्वेल थीफ

Sai Ali Khan film Jewel Thief release date out. Photo- Netflix

मुंबई। Jewel Thief OTT Release Date: इस साल खुद पर अटैक को लेकर खूब चर्चा में रहे सैफ अली खान क्राइम थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिंस के साथ स्क्रीन पर लौट रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। शुक्रवार को फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया गया।

कब रिलीज होगी ज्वेल थीफ?

ज्वेल थीफ का निर्माण सिद्धार्थ आनंद की कम्पनी मारफ्लिक्स पिक्चर्स ने किया है। यह उनका ओटीटी डेब्यू है। कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता मुख्य किरदारों में हैं।

ज्वेल थीफ (Jewel Thief OTT Release Date) 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में सैफ अली खान एक सौम्य ठग के किरदार में हैं, जबकि जयदीप अहलावत माफिया बॉस बने हैं। इन दोनों के बीच एक बड़े हीरे की चोरी को लेकर खींचतान फिल्म में देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Awarapan 2 Release Date: 18 साल बाद आ रहा इमरान हाशमी की फिल्म की सीक्वल, जानें- कब होगी रिलीज?

18 साल बाद सैफ-सिद्धार्थ की वापसी

सिद्धार्थ, सैफ अली खान के साथ 18 साल बाद लौट रहे हैं। 2007 में आई ता रा रम पम में सिद्धार्थ ने सैफ को निर्देशित किया था। सिद्धार्थ के साथ अपने रीयूनियन पर सैफ ने कहा- सिद्धार्थ के साथ लौटना घर वापसी की तरह है। एक्शन को स्टाइल और कहानी में गूंथना उन्हें खूब आता है। ज्वेल थीफ में हमने थोड़ा और जोर लगाया है। जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करना बेहतरीन अनुभव रहा। वो दृश्यों में गहराई और अप्रत्याशितता लेकर आते हैं।

करीना के बाद सैफ के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे जयदीप

जयदीप, सैफ अली खान की बेटर हाफ करीना कपूर खान के साथ जाने जां में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। अब सैफ के साथ काम करने को लेकर जयदीप ने कहा- मैं हमेशा से हाइस्ट फिल्म करना चाहता था और इसके लिए सैफ और सिद्धार्थ से बेहतर कौन हो सकता है। हमने सेट पर बहुत मजे किये। टीम वर्क ही फिल्म का भविष्य तय करता है। जहां तक मेरे किरदार की बात है तो ऐसा मैंने अभी तक किया नहीं था।

फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट, इस्ताम्बुल और मुंबई में की गई है।