मुंबई। January OTT Movies Web Series: 2024 का सफर पूरा हो चुका है और बुधवार से 2025 का पर्दा उठ जाएगा। देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के दर्शकों में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है। थिएटर और टीवी के समानांतर मनोरंजन का विकल्प ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बन चुके हैं।
सिनेमाघरों के बाद फिल्मों के ओटीटी पर आने का इंतजार अब आम दर्शक की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। वहीं, वेब सीरीज मनोरंजन का अतिरिक्त साधन बन चुकी हैं। 2025 के पहले महीने की शुरुआत ओटीटी पर धमाकेदार होने वाली है।
आइए, आपको बताते हैं कि जनवरी में ओटीटी पर (January OTT Movies Web Series) कहां क्या आने वाला है।
ऑल वी इमेजिन एज लाइट
पायल कपाड़िया की प्रशंसित और अवॉर्ड विनिंग फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट 3 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
यह फिल्म उस समय भी चर्चा में आई, जब लापता लेडीज को ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए ऑफिशियल एंट्री चुना गया था।
सोशल मीडिया में इसको लेकर खूब बहस हुई कि ऑल वी इमेजिन एज लाइट को क्यों नजरअंदाज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Most Awaited Movies 2025: इन 15 फिल्मों पर रहेगी नजर, तीन मूवीज तोड़ सकती हैं ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड
गुनाह सीजन 2
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज गुनाह का दूसरा सीजन 3 जनवरी को आएगा।
डेंजरस वाटर्स
लायंसगेट प्ले पर डेंजरस वाटर्स फिल्म 3 जनवरी को आ रही है। यह थ्रिलर फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
टाइगर्स ट्रिगर
3 जनवरी को ही लायंसगेट प्ले पर टाइगर्स ट्रिगर फिल्म आएगी।
ब्लैक वारंट
नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी को ब्लैक वारंट सीरीज आ रही है। इस सीरीज की कहानी इसी नाम से आई किताब से ली गई है, जिसमें तिहाड़ जेल के अंदर बंद कुछ ऐसे खूंखार कैदियों की कहानी है, जिन्हें फांसी दी जानी है। सीरीज का पहला सीजन इंदिरा गांधी के हत्यारों की सजा पर खत्म होगा। जहान कपूर जेलर के लीड रोल में हैं, जो रियल लाइफ से प्रेरित है।
बैक इन एक्शन
17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर बैक इन एक्शन फिल्म रिलीज होगी।
पाताल लोक सीजन 2
लम्बे इंतजार के बाद प्राइम वीडियो पर पाताल लोक वेब सीरीज का दूसरा सीजन 17 जनवरी को आ रहा है। इस सीरीज में जयदीप अहलावत लीड रोल निभाते हैं। अभिषेक बनर्जी विलेन के रोल में हैं।
द रोशंस
रोशन परिवार पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म द रोशंस 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
द नाइट एजेंट सीजन 2
स्पाइ थ्रिलर सीरीज द नाइट एजेंट का दूसरा सीजन 23 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
पुष्पा 2 द रूल
30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर 2024 की सबसे सफल फिल्म पुष्पा 2 स्ट्रीम होगी। अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म ने हिंदी में बेहतरीन कारोबार किया है।
यह फिल्म सिर्फ हिंदी में 800 करोड़ के कारोबार की ओर बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Baby John VS Pushpa 2 Box Office: ‘बेबी जॉन’ के 5 दिनों पर भारी ‘पुष्पा 2’ के 3 दिन, ओपनिंग वीकेंड में ही निकल गई जान