Inside The Story
* हीरामंडी साल की सबसे लोकप्रिय सीरीज
* मिर्जापुर 3 ने जीता दूसरा स्थान
* पंचायत 3 रही तीसरे स्थान पर
मुंबई। IMDb Most Popular Web Series 2024: इन 10 वेब सीरीज के लिए देखी गई दीवानगी, लिस्ट में आपका पसंदीदा शो है या नहीं? साल 2024 में ओटीटी पर कई बेहतरीन वेब सीरीज आईं। कॉमेडी, क्राइम, थ्रिलर, ड्रामा जॉनर की सीरीज का बोलबाला रहा। कुछ नई सीरीज आईं तो कुछ के नये सीजन उतारे गये।
इंटरनेट मूवी डेटाबेस ने 2024 की 10 सबसे लोकप्रिय सीरीजों की लिस्ट जारी की है। दस में से सात नई सीरीज हैं, जबकि तीन पुरानी सीरीजों के अगले सीजन हैं। नेटफ्लिक्स की 3, प्राइम वीडियो की 3, जिओ सिनेमा की 2, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 की एक-एक सीरीज ने टॉप 10 में जगह बनाई।
टॉप 10 में शामिल कपिल शर्मा का शो
लोकप्रियता के 10वें पायदान पर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो है, जो 2024 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ। शो के दो सीजन आ चुके हैं। दूसरा सीजन 14 दिसम्बर को खत्म हो रहा है।
जिओ सिनेमा पर आई जासूसी सीरीज शेखर होम नौवें पायदान पर है। लीजेंड्री ब्रिटिश जासूस शरलक होम्स से प्रेरित इस शो में केके मेनन और रणवीर शौरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। रोहन सिप्पी और श्रीजीत मुखर्जी ने शो का निर्देशन किया था।
जिओ सिनेमा की ही सीरीज मर्डर इन माहिम लोकप्रियता की लिस्ट में आठवें स्थान पर रही। इस मर्डर मिस्ट्री शो में विजय राज, आशुतोष राणा और शिवानी रघुवंशी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। निर्देशन राज आचार्य ने किया।
यह भी पढ़ें: IMDb Most Popular Movies 2024: कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस के साथ लूटे दिल, देखें Top-10 की लिस्ट
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ताजा खबर का दूसरा सीजन आया, जो इस लिस्ट में सातवें पायदान पर है। भुवन बाम इस शो में लीड रोल निभाते हैं। दूसरे सीजन में जावेद जाफरी विलेन बनकर आये।
नेटफ्लिक्स का लीगल कॉमेडी ड्रामा मामला लीगल है छठे पायदान पर रहा। इस शो में रवि किशन, अनंत वी जोशी और निधि बिष्ट ने मुख्य किरदार निभाये थे।
पांचवें पायदान पर रही वरुण धवन की डेब्यू वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु ने उनका साथ दिया। अमेरिकन सिटाडेल की इस प्रीक्वल सीरीज में वरुण ने प्रियंका चोपड़ा के किरदार के पिता का रोल निभाया। राज एंड डीके निर्देशित इस सीरीज का निर्माण रूसो ब्रदर्स ने किया है। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर आई।
जी5 की थ्रिलर सीरीज ग्यारह ग्यारह की भी इस साल खूब चर्चा रही। इस सीरीज में राघव जुयाल, धैर्य करवा और कृतिका कामरा ने लीड रोल्स निभाये। ग्यारह ग्यारह लोकप्रियता की लिस्ट में चौथे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: Top 10 Google Searches 2024: सालभर इंटरनेट पर ‘स्त्री’ ढूंढते रहे लोग, मरने का स्वांग रचकर खिला ‘पूनम’ का चांद
टॉप 3 में इन सीरीज का जलवा
तीसरे स्थान पर प्राइम वीडियो और टीवीएफ की आइकॉनिक सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन रहा। नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय और फैसल मलिक इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाते हैं। अब इसका चौथा सीजन आने वाला है।
दूसरा स्थान मिर्जापुर सीजन 3 को मिला। प्राइम वीडियो की इस कल्ट क्राइम सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रसिका दुग्गल ने मुख्य किरदार निभाये। तीसरा सीजन कालीन भैया की वापसी और गुड्डू पंडित की मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने पर आधारित था।
साल 2024 में सबसे लोकप्रिय सीरीज (IMDb Most Popular Web Series 2024) का ताज पहना संजय लीला भंसाली की हीरामंडी ने। नेटफ्लिक्स पर आई इस सीरीज के साथ भंसाली ने ओटीटी की दुनिया में पारी शुरू की। इस बहुचर्चित सीरीज में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान ने मुख्य किरदार निभाये।
कैसे किया जाता है लोकप्रियता का आंकलन?
इस लिस्ट में उन्हीं वेब सीरीज को लिया गया है, जो एक जनवरी 2024 से 25 नवम्बर 2024 के बीच रिलीज हुईं और आइएमडीबी पर उनकी यूजर रेंटिग कम से कम 5 हो। लोकप्रियता का आंकलन उन पेज व्यूज के आधार पर किया जाता है, जो आइएमडीबी पर किसी टॉपिक को मिलते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर मासिक 250 मिलियन विजिटर आते हैं।