February OTT Web Series: ओटीटी पर इस महीने ‘बड़ा नाम करेंगे’ और ‘डब्बा कार्टेल’ का कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

Web Series releasing in February. Photo- Instagram

मुंबई। February OTT Web Series: फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दिलचस्प वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें शबाना आजमी की डब्बा कार्टेल भी शामिल है, जो एक क्राइम थ्रिलर है। राजश्री प्रोडक्शंस की पहली वेब सीरीज बड़ा नाम करेंगे इसी हफ्ते ओटीटी पर आ रही है।

बेहद लोकप्रिय कुंगफू सीरीज कोबरा काय के फिनाले एपिसोड्स इसी महीने आ रहे हैं। वहीं, ड्रामा थ्रिलर स्पेनिश सीरीज रॉन्ग साइड ऑफ द ट्रैक का फिनाले भी इसी महीने होगा। इनके अलावा अंग्रेजी, कोरियन भाषाओं की सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएंगी।

कोबाली

कब और कहां: 4 फरवरी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह भी पढ़ें: Next On Netflix: नेटफ्लिक्स ने जारी की 2025 की स्लेट! आर्यन खान के डेब्यू शो के टाइटल से उठा पर्दा, इब्राहिम की पहली फिल्म का टीजर आउट

सेलिब्रिटी बियर हंट (Celebrity Bear Hunt)

कब और कहां: 5 फरवरी, नेटफ्लिक्स

प्रिजन सेल 211 (Prison Cell 211)

कब और कहां: 5 फरवरी, नेटफ्लिक्स

एपल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar)

कब और कहां: 6 फरवरी, नेटफ्लिक्स

कैसेंड्रा (Cassandra)

कब और कहां: 6 फरवरी, नेटफ्लिक्स

द आर मर्डर्स

कब और कहा: 6 फरवरी, नेटफ्लिक्स

इनविंसिबल सीजन 3 (Invincible Season 3)

कब और कहां: 6 फरवरी, प्राइम वीडियो

गोल्डन कमवॉय (Golden Kamuy 2- The Hunt Of Prisoners In Hokkaido)

कब और कहां: 6 फरवरी, नेटफ्लिक्स

बड़ा नाम करेंगे

कब और कहां: 7 फरवरी, सोनी लिव

द ग्रेटेस्ट राइवलरी- इंडिया एंड पाकिस्तान (The Greatest Rivalry- India And Pakistan)

कब और कहां: 7 फरवरी, नेटफ्लिक्स

सरवाइविंग ब्लैक हॉक डाउन (Surviving Black Hawk Down)

कब और कहां: 10 फरवरी, नेटफ्लिक्स

रॉन्ग साइड ऑफ द ट्रैक्स सीजन- 4 (Wrong Side Of The Tracks Season-4)

कब और कहां: 7 फरवरी, नेटफ्लिक्स

कोबरा काय फिनाले एपिसोड्स (Kobra Kai Finale Episodes)

कब और कहां: 13 फरवरी, नेटफ्लिक्स

प्यार टेस्टिंग (Pyaar Testing)

कब और कहां: 14 फरवरी, जी5

सत्यजीत दुबे और प्लाबिता बोरठाकुर अभिनीत सीरीज प्रेम की तरह ही परंपराओं को हिला देने के लिए तैयार है। शिव वर्मा और सप्तराज चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित, यह सीरीज कड़े रीति-रिवाजों के बीच पनपते आधुनिक प्रेम के रोमांच से भरपूर है, जो विवाह की संस्था पर टिप्पणी करती है।

मेलो मूवी (Melo Movie)

कब और कहां: 14 फरवरी, नेटफ्लिक्स

आइ एम मैरीड… बट (I Am Married… But)

कब और कहां: 14 फरवरी, नेटफ्लिक्स

द व्हाइट लोटस सीजन 3 (The White Lotus Season 3)

कब और कहां: 17 फरवरी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

अमेरिकन मर्डर गैबी पेटीटो (American Murder Petito)

कब और कहां: 17 फरवरी, नेटफ्लिक्स

ऊप्स अब क्या होगा

कब और कहां: 20 फरवरी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

जीरो डे

कब और कहां: 20 फरवरी, नेटफ्लिक्स

डब्बा कार्टेल

कब और कहां: 28 फरवरी, नेटफ्लिक्स