February OTT Movies: ओटीटी के कैनवास पर इस महीने छिटकेंगे रोमांस के रंग, साथ में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा, देखें पूरी लिस्ट

Movies releasing on OTT platforms in February. Photo- Instagram

मुंबई। February OTT Movies: फरवरी रोमांस का महीना कहा जाता है। महीने के दूसरे हफ्ते में वेलेंटाइंस डे मनाया जाता है, जिसके मद्देनजर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रोमांटिक फिल्में रिलीज होंगी। साथ ही स्टंट, एक्शन और ड्रामा की भरपूर डोज रहेगी।

ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेटेड शॉर्ट अनुजा इसी महीने ओटीटी पर आ रही है। नई हिंदी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज होंगी। साथ ही अंग्रेजी व अन्य भाषाओं की दिलचस्प फिल्में फरवरी में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।

द पर्शियन वर्जन

कब और कहां: 1 फरवरी, नेटफ्लिक्स

यह 2023 की अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।

यह भी पढ़ें: Netflix Upcoming Seasons: नेटफ्लिक्स पर इस साल हिंदी और अंग्रेजी सीरीज के अगले सीजनों की बहार

द बेस्ट क्रिसमस पीजेंट एवर

कब और कहां: 2 फरवरी, प्राइम वीडियो

यह क्रिसमस स्पेशल अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।

किंडा प्रेग्नेंट

कब और कहां: 4 फरवरी, नेटफ्लिक्स

यह अमेरिकन कॉमेडी फिल्म है, जो सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है।

अनुजा

कब और कहां: 5 फरवरी, नेटफ्लिक्स

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेटेड फिल्म से प्रियंका चोपड़ा जोनस बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं।

द एक्सोरसिस्ट- बिलीवर

कब और कहां: 5 फरवरी, नेटफ्लिक्स

मिसेज

कब और कहां: 7 फरवरी, जी5

सान्या मल्होत्रा और निशांत दहिया स्टारर हिंदी फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है।

द मेहता ब्वॉयज

कब और कहां: 7 फरवरी, प्राइम वीडियो

बमन ईरानी की डायरक्टोरियल डेब्यू फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। अविनाश तिवारी, बमन और श्रेया चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

द लाइन

कब और कहां: 7 फरवरी, लायंसगेट प्ले

यह अमेरिकन ड्रामा फिल्म है, जो 2024 में अमेरिका में रिलीज हो चुकी है।

बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी

कब और कहां: 11 फरवरी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

इस फिल्म से शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। अमरीश पुरी के नाते वरदान पुरी मेल लीड हैं। यह फिल्म सीधे ओटीटी पर आ रही है।

यह भी पढ़ें: Kaveri Kapur Debut Film: ‘मासूम 2’ नहीं इस फिल्म से होगा शेखर कपूर की बेटी कावेरी का डेब्यू, ओटीटी पर होगी रिलीज

हनीमून क्रैशर

कब और कहां: 12 फरवरी, नेटफ्लिक्स

माई फॉल्ट- लंदन

कब और कहां: 13 फरवरी, प्राइम वीडियो

यह ब्रिटिश रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी।

धूम धाम

कब और कहां: 14 फरवरी, नेटफ्लिक्स

प्रतीक गांधी और यामी गौतम की फिल्म सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी पर आ रही है। इसका निर्माण यामी के पति आदित्य धर ने किया है।

मार्को

कब और कहां: 14 फरवरी, सोनीलिव

यह मलयालम फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हिंदी में भी इसे ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला था।

द क्रो

कब और कहां: 14 फरवरी, नेटफ्लिक्स

यह अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म है।

स्ट्रेज

कब और कहां: 18 फरवरी, नेटफ्लिक्स

यह अमेरिकन कॉमेडी फिल्म है, जो 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज

कब और कहां: 27 फरवरी, नेटफ्लिक्स

यह 2023 में आई सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है, जो इसी नाम के वीडियो गेम पर आधारित है।