खास बातें
* सैफ और जाह्नवी का तेलुगु डेब्यू है देवरा
* जूनियर एनटीआर की हिंदी में पहली सोलो रिलीज
* 27 सितम्बर को सिनेमाघरों में आई थी देवरा
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर स्टारर देवरा पार्ट-1 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। चलिए, आपको बताते हैं कि फिल्म कहां और कब देख सकते हैं।
कब और कहां देखें देवरा?
मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा की, जिसके मुताबिक देवरा 8 नवम्बर से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा सकेगी। हालांकि, अभी इसे दक्षिण भारतीय भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ही रिलीज किया जा रहा है। हिंदीभाषी दर्शकों को फिल्म के लिए अभी इंतजार करना होगा। हिंदी वर्जन के लिए प्लेटफॉर्म ने लिखा है- कमिंग सून।
यह भी पढ़ें: Vijay 69 Trailer: जज्बे के आगे उम्र पस्त, Netflix पर इस दिन आएगी अनुपम खेर की फिल्म, देखें ट्रेलर
देवरा की स्टोरी और स्टार कास्ट
देवरा, पीरियड एक्शन फिल्म है, जिसकी कथाभूमि दक्षिण भारत का तटीय क्षेत्र है। इसकी कहानी तस्करी में लिप्त एक गांव के मुखिया देवरा और भैरा के बीच दुश्मनी पर आधारित है। ऐसा वक्त आता है, जब देवरा को अपनी भूल का एहसास होता है, जिसके बाद भैरा उसका दुश्मन बन जाता है।
फिल्म में जूनियर एनटीआर ने पिता (देवरा) और पुत्र (वरा) की दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं। सैफ अली खान खलनायक भैरा बने हैं। तेलुगु में उनकी आवाज को पी रविशंकर ने डब किया है।
जाह्नवी कपूर ने जूनियर एनटीआर की प्रेमिका थंगम का किरदार निभाया है। तेलुगु में उनकी आवाज को आरजे श्वेता ने डब किया है। सैफ और जाह्नवी, दोनों ने इस फिल्म के साथ तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया है। फिल्म के अन्य कलाकारों में जरीना वहाब, प्रकाश राज, मुरली शर्मा और श्रुति मराठे ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।
देवरा 27 सितम्बर को पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। जूनियर एनटीआर की यह पहली सोलो फिल्म है, जिसे हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था। फिल्म के हिंदी वर्जन ने तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के मुकाबले बेहतर कलेक्शन किया है।
कोरतला शिवा निर्देशित फिल्म दो भागों में बनाई जा रही है। देवरा पार्ट 2 आने में अभी वक्त है। इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों और सीरीज की जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: What to Watch on OTT This Week: इस हफ्ते इन 15 फिल्मों और वेब सीरीज से गुलजार रहेगा ओटीटी