खास बातें:
- डिस्पैच का निर्देशन कनु बहल ने किया है
- शहाना गोस्वामी भी हैं स्टार कास्ट का हिस्सा
- बड़े स्कैम की कहानी दिखाएगी डिस्पैच
मुंबई। मनोज बाजपेयी अपनी फिल्मों और किरदारों से चौंकाते रहे हैं। किरदार में ढल जाने की अदा मनोज से बेहतर शायद की कोई एक्टर जानता हो। भैया जी के बाद मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म के साथ तैयार हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
फिल्म का नाम है डिस्पैच (Despatch), जिसमें मनोज एक टैब्लॉयड के पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।
बिगेस्ट स्कैम की है कहानी
फिल्म के पोस्टर को एक अखबार के फ्रंट पेज की सूरत में दिखाया गया है, जिसकी हेडलाइन है- इंडियाज बिगेस्ट स्कैम। इस पर लिखी जानकारी के मुताबिक, आरएसवीपी (रॉनी स्क्रूवाला) ने इसे प्रोड्यूस किया है। कनु बहल निर्देशक हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आईं वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट
कब और कहां आएगी फिल्म?
फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आएगी। हालांकि, रिलीज डेट अभी नहीं बताई गई है। फिल्म में मनोज के साथ शहाना गोस्वामी, अर्चिता, रितु पर्णा सेन भी अहम किरदारों में हैं। डिस्पैच की स्क्रीनिंग मामी फिल्म फेस्टिवल में की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Do Patti Trailer: जुड़वां बहनों के बीच शह-मात का खेल, रिलीज हुआ काजोल-कृति की फिल्म का ट्रेलर
फिल्म की कहानी एक ऐसे जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डिजिटलीकरण के खतरे को भांप रहा है। साथ ही मिड लाइफ क्राइसिस से जूझ रहा है। इन सबके बीच वो एक ऐसी सिचुएशन में फंस जाता है, जो उसकी जिंदगी की दिशा बदल देती है।
ओटीटी के किंग मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी की अन्य फिल्मों और सीरीज की बात करें तो इस वक्त सबसे ज्यादा इंतजार स्पाइ थ्रिलर सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन (The Family Man 3) का है, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। इस सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था, जिसके साथ मनोज की ओटीटी पारी शुरू हुई थी। शो में वो एक इंटेलीजेंस एजेंसी में सीनियर एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी के किरदार में दिखते हैं।
इसके बाद मनोज लगातार ओटीटी फिल्मों और सीरीज में नजर आ रहे हैं। मिसेज सीरियल किलर, साइलेंस, डायल 100, गुलमोहर, सिर्फ एक बंदा काफी है, साइलेंस 2 और एंथोलॉजी फिल्म रे सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में हैं। वहीं, नेटफ्लिक्स पर आई किलर सूप उनकी दूसरी वेब सीरीज है।