Criminal Justice Season 4: इस बार फैमिली मैटर में उलझेंगे एडवोकेट माधव मिश्रा, जानें- कब और कहां देखें चौथा सीजन

Criminal Justice Season 4 streaming date out. Photo- Instagram

मुंबई। Criminal Justice Season 4: क्रिमिनल जस्टिस ओटीटी की दुनिया का बेहद लोकप्रिय लीगल ड्रामा है। इस शो में एक वकील के माध्यम से अलग-अलग तरह के मुकदमे दिखाये जाते हैं। वकील माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी नजर आते हैं। अब इस शो का चौथा सीजन रिलीज होने जा रहा है।

कब और कहां देखें शो?

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 जिओ हॉटस्टार पर आएगा। मंगलवार को प्लेटफॉर्म ने टीजर के साथ शो की रिलीज डेट का एलान किया, जिसके मुताबिक 22 मई से शो प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।

चौथे सीजन (Criminal Justice Season 4) की पंच लाइन अ फैमिली मैटर है। एक सुलगती हुई प्रेम कहानी और हत्या के साथ, इस बार ऊंचा दांव लगा है। शो का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है, जबकि एप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज ने इसका निर्माण किया है।

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases In May: मसालेदार होगी मई! इन फिल्मों और सीरीज से समर सीजन में बढ़ेगा ओटीटी का तापमान

पंकज त्रिपाठी के साथ इस बार के हाइ प्रोफाइल केस में मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

क्या बोले पंकज त्रिपाठी और रोहन सिप्पी?

शो को लेकर निर्देशक रोहन सिप्पी ने कहा, “पंकज त्रिपाठी के साथ फिर से काम करने का मौका मिलना बेहद सुखद अनुभव रहा। माधव मिश्रा को उन्होंने एक ऐसा अविस्मरणीय किरदार बना दिया है… और इस बार भी, हमारे पास एक शानदार नई कास्ट है, जो उनके साथ बेहतरीन तालमेल बिठाकर इस लीगल ड्रामा को और भी ज़्यादा असरदार बनाती है। हमें उम्मीद है कि यह सीज़न भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाएगा।”

पंकज त्रिपाठी ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस मेरे लिए घर वापसी जैसा है। हर बार जब मैं माधव मिश्रा बनकर लौटता हूं, तो लगता है जैसे किसी पुराने दोस्त से फिर मिलने आया हूं, जिसके पास आज भी सिखाने के लिए कुछ नया है। दर्शकों का इस किरदार के प्रति जो स्नेह है, वो बेहद विनम्र और भावुक कर देने वाला है।

माधव सिर्फ एक किरदार नहीं, अब वो मेरे साथ चलने वाला एक साथी बन चुका है। इस बार की कहानी और भी मज़बूत है, और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक एक बार फिर कोर्टरूम की इस लड़ाई का भरपूर आनंद उठाएंगे।”