Crazxy OTT Release: ओटीटी पर पहुंची सोहम शाह की ‘क्रेजी’, इस दिन शुरू होगी मुफ्त स्ट्रीमिंग

Crazxy OTT release date and time. Photo- Instagram

मुंबई। Crazxy OTT Release: सोहम शाह की फिल्म क्रेजी सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। क्रेजी गिरीश कोहली निर्देशित 93 मिनट की इमोशनल और थ्रिल से भरपूर कहानी है, जिसमें सोहम शाह ने सर्जन डॉ. अभिमन्यु सूद की भूमिका निभाई है।

पूरी कहानी एक कार के अंदर घटित होती है, जहां एक पिता अपनी किडनैप बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करता है। क्रेजी ने बॉक्स ऑफिस औसत प्रदर्शन किया था। हालांकि, सोहम की आइकॉनिक फिल्म तुम्बाड से बेहतर रिस्पॉन्स फिल्म को मिला।

दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण फिल्म को दूसरे सप्ताह में अतिरिक्त स्क्रीन्स मिले। छोटे बजट की यह फिल्म अपनी लागत से दोगुनी कमाई करने में सफल रही और एक महीने से अधिक समय तक सिनेमाघरों में चली।

ओटीटी पर कब और कहां देखें?

अब यह फिल्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध है। हालांकि, फिल्म अभी रेंटल प्लान के तहत उतारी गई है। प्राइम वीडियो के मेंबर्स को भी फिल्म देखने के लिए रकम खर्च करनी होगी। शर्तों के मुताबिक, OTT पर स्ट्रीमिंग से पहले 8 हफ्तों का लॉक-इन पीरियड फिल्म को पूरा करना होता है।

‘क्रेजी’ 28 फरवरी को रिलीज हुई थी, इसलिए यह 25 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: The Royals Release Date: आ गई द रॉयल्स की रिलीज डेट, नेटफ्लिक्स पर इस दिन आएगी ईशान और भूमि की वेब सीरीज

पारिवारिक फिल्म है क्रेजी

यह ऐसी फिल्म है, जिसे परिवार और दोस्तों के साथ देखा जा सकता है। जिन दर्शकों ने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा, उनके लिए अब OTT पर इसे देखने का शानदार मौका है। फिल्म की कहानी, तकनीकी कौशल और सोहम शाह के प्रभावशाली अभिनय की खूब प्रशंसा हुई है।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुनील बोर्कर और कुलदीप ममाणिया ने की है, जिन्होंने प्रभावशाली दृश्य अनुभव रचा है। संयुक्ता काजा और रिदम लाथ की एडिटिंग ने फिल्म की गति को तेज रखते हुए सस्पेंस को अंत तक बनाए रखा है।

फिल्म का संगीत भी विविधता से भरा है। विशाल भारद्वाज, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, द रेड केटल, मनन भारद्वाज, खुल्लर जी, यह प्रूफ, हर्षवर्धन रमेश्वर और ओशो जैन ने मिलकर ऐसा साउंडट्रैक बनाया है, जो हर दृश्य को और प्रभावी बनाता है।