मुंबई। Be Happy OTT Release Date: अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म आइ वॉन्ट टू टॉक सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शूजित सरकार निर्देशित यह फिल्म इमोशनल ड्रामा मूवी थी, जिसमें अभिषेक ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जिसकी कैंसर के कारण कई सर्जरी हो चुकी हैं। कहानी के केंद्र में पिता और बेटी की स्टोरी थी।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, मगर अभिषेक के काम को सराहा गया। इस फिल्म के बाद अभिषेक अब ओटीटी पर लौट रहे हैं। उनकी अगली फिल्म बी हैप्पी सीधे ओटीटी पर आ रही है।
कब और कहां देखें फिल्म?
रेमो डिसूजा निर्देशित बी हैप्पी प्राइम वीडियो पर 14 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण रेमो डिसूजा ने पत्नी लिजेल के साथ मिलकर किया है। अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही और इनायत वर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि नासर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी सहायक भूमिकाओं में हैं।
बी हैप्पी हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week: इस हफ्ते आगे बढ़ेगी ‘आश्रम’ की कहानी, ओटीटी पर होगा ‘डब्बा कार्टेल’ का राज
क्या है बी हैप्पी की कहानी?
बी हैप्पी एक भावनात्मक कहानी है, जो पिता और बेटी पर आधारित है। सिंगल पेरेंट शिव के किरदार में हैं। चुलबुली, बुद्धिमान बेटी धारा के किरदार में इनायत वर्मा हैं।
उम्र से कहीं अधिक समझदार धारा का सपना है कि वह देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो के मंच पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरे, लेकिन जब अचानक आई विपत्ति उसके इस सपने को तोड़ने वाली होती है तो शिव को एक बेहद कठिन निर्णय लेना पड़ता है।
अपनी बेटी की उम्मीदों को टूटने से बचाने के लिए, वह एक असाधारण सफर पर निकल पड़ता है, जहां वह किस्मत को चुनौती देता है। खुद को नए सिरे से पहचानता है और इस यात्रा के दौरान असली खुशी का अर्थ खोजता है।