April OTT Releases: ज्वेल थीफ, छोरी 2, चमक 2… अप्रैल में ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में और सीरीज

Movies and Web Series releasing in April. Photo- Instagram

मुंबई। April OTT Releases: 2025 की पहली तिमाही खत्म हो रही है और अप्रैल से दूसरी तिमाही शुरू हो रही है। सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्मों के कारोबार की नजर से देखें तो पहली तिमाही कुछ खास नहीं रही। छावा को छोड़कर कोई भी चर्चित फिल्म उस मुकाम तक नहीं पहुंच सकी, जिसे सफलता माना जाए। मार्च के अंत में सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर रिलीज हो रही है। हालांकि, इसकी सफलता या असफलता अप्रैल में ही तय होगी।

इस बीच अप्रैल में ओटीटी पर भी बॉलीवुड फिल्मों के सीधे रिलीज होने का सिलसिला जारी रहेगा। सैफ अली खान की ज्वेल थीफ और हॉरर फिल्म छोरी का सीक्वल अप्रैल में ओटीटी पर आ रहे हैं। इनके अलावा वेब सीरीज चमक और अंग्रेजी सीरीज यू के अगले सीजन भी रिलीज होंगे।

अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट यहां दी जा रही है। इस लिस्ट में उन्हीं फिल्मों और सीरीज को शामिल किया गया है, जिनकी घोषणा हो चुकी है। अप्रैल में कुछ ऐसी फिल्में भी ओटीटी पर उतरेंगी, जो सिनेमाघरों में आ चुकी हैं।

अप्रैल में ओटीटी पर आने वाली फिल्में

ज्यूरर 2

When And Where: 1 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

2014 में आई ज्यूरर नम्बर 2 अमेरिकी लीगल थ्रिलर फिल्म है, जो प्राइम वीडियो पर फिलहाल रेंटल प्लान के तहत मौजूद है। जिओ हॉटस्टार पर फिल्म पहली अप्रैल से देखी जा सकती है।

अ रियल पेन

When And Where: 3 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

अ रियल पेन 2024 में आई अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म पोलैंड और अमेरिका का को-प्रोडक्शन है। फिल्म में ईसेनबर्ग और कीरन कल्किन बेमेल चचेरे भाई-बहनों की भूमिका निभाते हैं, जो अपनी दिवंगत दादी के सम्मान में पोलैंड के माध्यम से यहूदी विरासत दौरे के लिए फिर से मिलते हैं, लेकिन उनके पारिवारिक इतिहास की पृष्ठभूमि में उनके पुराने तनाव फिर से उभर आते हैं।

टेस्ट (Test)

When And Where: 4 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

टेस्ट तमिल फिल्म है, जो सीधे ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। फिल्म की कहानी एक क्रिकेटर, टीचर और साइंटिस्ट पर केंद्रित है। आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन डेब्यूटेंट ए शशिकांत ने किया है, जबकि निर्माता वाइनॉट स्टूडियोज हैं।

फिल्म तमिल के साथ हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Maharani Season 4: बिहार की सियासत में भूचाल लाने लौट रही हैं महारानी, हुमा कुरैशी की सीरीज का टीजर हुआ जारी

छोरी 2 (Chhorii 2)

When And Where: 11 अप्रैल, प्राइम वीडियो

विशाल फूरिया निर्देशित छोरी 2 पहली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाएगी। फिल्म में नुसरत भरूचा, सोहा अली खान, सौरभ गोयल मुख्य भूमिकाओं में हैं। छोरी की तरह यह फिल्म भी सीधे ओटीटी पर आ रही है।

प्रवीनकूडु शाप्पु (मलयालम)

When And Where: 11 अप्रैल, सोनी लिव

यह मलयालम फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें पुलिस कातिल की तलाश करती नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन श्रीराज श्रीनिवासन ने किया है। उनका यह डेब्यू है।

ज्वेल थीफ ( Jewel Thief)

When And Where: 25 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता स्टारर हाइस्ट फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। अभी फिल्म की ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। नेटफ्लिक्स ने फरवरी में इसका टीजर रिलीज किया था।

एक हीरे की चोरी के इर्द-गिर्द घूमती कहानी में सैफ और जयदीप आमने-सामने नजर आने वाले हैं।

अप्रैल में रिलीज होने वाली वेब सीरीज

अदृश्यम 2

When And Where: 4 अप्रैल, सोनी लिव

यह स्पाइ सीरीज है, जिसमें एजाज खान और पूजा गोर मुख्य भूमिकाएं निभाते हैं।

चमक सीजन 2

When And Where: 4 अप्रैल, सोनी लिव

इस चर्चित सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। यह काला की कहानी है, जो अपराधों में लिप्त रहता है, मगर गायकी का हुनर विरासत में मिला है। काला कनाडा से पंजाब आकर अपने पिता के हत्यारों की खोज करता है।

रोहित जुगराज चौहान निर्देशित सीरीज में परमवीर सिंह चीमा ने काला का लीड रोल निभाया है, जिन्हें दर्शक वेब सीरीज ब्लैक वारंट में भी देख चुके हं। मनोज पाहवा, मोहित मलिक, ईशा तलवार अहम किरदारों में हैं।

बालवीर वर्सेज कालवीर

When And Where: 7 अप्रैल, सोनी लिव

शो में बलवीर अपने नये दुश्मन कालवीर से लड़ेगा। इस शो में देव जोशी टाइटल रोल निभाते हैं, जबकि अदिति सानवाल काश्वी के किरदार में हैं और अदा खान अगील का किरदार निभाती हैं।

ब्लैक मिरर सीजन 7

When And Where: 10 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

द लीजेंट ऑफ हनुमान सीजन- 6

When And Where: 11 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

द लास्ट ऑफ अस

When And Where: 14 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

यू सीजन 5

When And Where: 24 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स की इस लोकप्रिय साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर का पर्दा पांचवें सीजन के साथ गिर जाएगा।

यह भी पढ़ें: March OTT Movies And Web Series: होली के महीने में इब्राहिम अली खान का डेब्यू, अभिषेक बच्चन की वापसी