Anuja On Netflix: नेटफ्लिक्स पर आएगी Oscars में शॉर्ट लिस्ट हुई अनुजा, प्रियंका चोपड़ा जोनस हैं एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

Anuja to stream on Netflix. Photo- Instagram

मुंबई। Anuja On Netflix: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई शॉर्ट फिल्म अनुजा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगाी। फिल्म का निर्देशन एडम जे ग्रेव्स ने किया है, जबकि सुचित्रा मैट्टई इसकी निर्माता हैं। प्रियंका चोपड़ा जोनस बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर फिल्म से जुड़ी हैं।

अनुजा बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशंस के लिए शॉर्ट लिस्ट में शामिल है। फिल्म दो बहनों की कहानी है, जो गरीबी के बावजूद उज्ज्वल भविष्य का सपना संजोये हुए हैं। फिल्म को मीरा नायर के सलाम बालक ट्रस्ट ने सपोर्ट किया है। यह एनजीओ स्ट्रीट चिल्ड्रंस के उत्थान के लिए काम करती है। इसकी लीड एक्टर सजदा पठान इसी ट्रस्ट की लाभार्थी रही है।

यह भी पढ़ें: Netflix South Movies 2025: संक्रांति पर नेटफ्लिक्स का बड़ा एलान! थिएटर्स के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी मोस्ट अवेटेड 9 तेलुगु फिल्में

बच्चों की उम्मीदों को दिखाती है अनुजा

फिल्म (Anuja On Netflix) के बारे में बात करते हुए एडम ने कहा- ”अनुजा सड़कों पर काम करने वाले बच्चों की प्रतिबद्धता को समर्पित कहानी है, जो तमाम चुनौतियों के बावजूद उनकी हंसी-खुशी और उम्मीदों को दिखाती है। इसमें बचपन की मासूमियत और जादू है। सलाम बॉम्बे बालक ट्रस्ट के अलावा कैलाश सत्यार्थी के फाउंडेशन और सेव चिल्ड्रन के सहयोग से इसे बनाया गया है।”

निर्माताओं में से एक गुनीत मोंगा कपूर ने कहा- ”अनुजा एक अतुलनीय साहस की कहानी है, जिसे हमने दिल से बनाया है। निर्देशक एडम जे ग्रेव्स ने सशक्त और मनोरंजक ढंग से एक संदेश दिया है।

निर्माता मिंडी कलिंग, सुचित्रा मैट्टई, क्रुषाण नाइक और सशक्त आवाज बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। एकेडमी अवॉर्ड की उम्मीदों के बीच नेटफ्लिक्स ने अनुजा को प्लेटफॉर्म दिया, इसके लिए उनकी आभारी हूं।”

शॉर्ट लिस्ट में अनुजा की इन फिल्मों से टक्कर

बता दें, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 180 फिल्मों ने क्वालीफाई किया था। इसमें से वोटिंग के बाद 15 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की गईं। अब इन 15 फिल्मों में से पांच को नॉमिनेशंस के लिए चुना जाएगा। 15 फिल्में इस प्रकार हैं-

“Anuja”
“Clodagh”
“The Compatriot”
“Crust”
“Dovecote”
“Edge of Space”
“The Ice Cream Man”
“I’m Not a Robot”
“The Last Ranger”
“A Lien”
“The Man Who Could Not Remain Silent”
“The Masterpiece”
“An Orange from Jaffa”
“Paris 70”
“Room Taken”

97वें ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा 23 जनवरी को की जानी है।

यह भी पढ़ें: Oscars 2025 Nominations: लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग की चपेट में एकेडमी अवॉर्ड्स, दूसरी बार टली नॉमिनेशंस की तारीख