खास बातें
* आइ वान्ट टू टॉक का निर्देशक शूजित सरकार ने किया है
* 22 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है फिल्म
* शूजित-अभिषेक की पहली फिल्म I Want To Talk
मुंबई। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के संगीत को लेकर अब अपडेट आया है, जिसके मुताबिक फिल्म का पहला गाना दिल घबराये इंडी आर्टिस्ट तबा चाके की आवाज में रिलीज किया गया है।
इस गाने को जंगली म्यूजिक कम्पनी रिलीज करेगी, जो टाइम्स म्यूजिक का हिस्सा है। आइ वान्ट टू टॉक फिल्म का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स ने किया है। दिल घबराए गीत फिल्म की थीम को पिरोते हुए चलता है, जिसमें इसकी धुन और बोल सहयोग करते हैं। आइ वान्ट टू टॉक जिंदगी के छोटे मगर कीमती पलों का जश्न मनाने की कहानी है।
यह भी पढ़ें: I Want To Talk Trailer: अपनी कहानी के मायने ढूंढते Abhishek Bachchan, रिलीज हुआ शूजित सरकार की फिल्म का ट्रेलर
गाने में बारे में बात करते हुए शूजित सरकार ने कहा- “यह गाना ‘आइ वान्ट टू टॉक’ का भावनात्मक केंद्र है। तबा की अनोखी आवाज कहानी में प्रामाणिकता लाती है।” वहीं, तबा चाके कहते हैं, “आइ वान्ट टू टॉक के लिए म्यूजिक बनाना वाकई एक खास अनुभव रहा है। फिल्म का भावनात्मक केंद्र मेरे साथ गहराई से जुड़ा हुआ था और मैं चाहता था कि म्यूजिक उस खास, दिल के जुड़ाव को महसूस करवाये।”
दिल घबराये गाना टाइम्स म्यूजिक पर आज (11 नवम्बर) से उपलब्ध है। फिल्म 22 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कौन हैं सिंगर-कम्पोजर तबा चाके?
तबा चाके इंडी आर्टिस्ट हैं और यह उनका बॉलीवुड डेब्यू है। तबा अपनी मखमली आवाज और गीतों की काव्यात्मक शैली के लिए जाने जाते हैं। तीस साल के चाके अरुणाचल प्रदेश के हैं। वो गिटारिस्ट, सिंगर और लिरिसिस्ट हैं। तबा ने 2016 में बॉन्ड विद नेचर EP (Extended Play) से डेब्यू किया था।
2023 में आया उनका गाना उड़ा चला काफी चर्चित रहा था, जो स्कूल-कॉलेज की यादों को समर्पित था। इस गाने के वीडियो में मिहिर आहूजा (विजय 69) और जेनेथ पिनगाम ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी।