Jai Bajrangbali Song: दोस्ती और भरोसे को समर्पित Singham Again का पहला गाना हुआ रिलीज

Jai Bajrangbali song from Singham Again out. Photo- screenshot
खास बातें:
  • सिंघम अगेन कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है
  • अजय देवगन बाजीराव सिंघम के रोल में लौट रहे हैं
  • अर्जुन कपूर फिल्म में खलनायक के रोल में हैं

मुंबई। दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन मौके और दस्तूर के हिसाब से प्रमोट की जा रही है। फिल्म का पहला गाना जय बजरंगबली शनिवार को रिलीज कर दिया गया। यह गाना दोस्ती, भरोसे और साथ चलने की भावना को समर्पित है।

हनुमान चालीसा से प्रेरित हैं लिरिक्स

गाने के बोल हनुमान चालीसा से प्रेरित हैं, जिन्हें स्वानंद किरकिरे ने लिखा है। गाने को श्रीकृष्ण, करीमुल्लाह, अरुण कौंडिया, चैतु सत्संगी, श्री साईं चरण, सुधाशु, रितेश जी राव, सात्विक जी राव, प्रुधवी चंद्रा, लक्ष्मी नायडू, अद्वितीय, श्रुति रंजनी, प्रणति ऐश्वर्या दारूरी, सहिति चागंती, मनीषा पंड्रांकी, श्रुतिका लक्ष्मी मेघना, नादप्रिय और वागदेवी ने आवाज दी है।

थमन एस ने गाने को धुनों से सजाया है। गाना सारेगामा म्यूजिक के यू-ट्यब चैनल पर सुना और देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Movies: 6 फिल्में, 2 महीने… और कयामत का इंतजार! बॉक्स ऑफिस पर मचेगा हाहाकार?

सिंघम अगेन एक नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि रणवीर सिंह और अजय देवगन सिम्बा और सूर्यवंशी के किरदार में अपीयरेंस देंगे। अर्जुन कपूर विलेन के किरदार में हैं।

सिंघम अगेन से हैं काफी उम्मीदें

सिंघम अगेन 2024 की बड़ी फिल्मों में शामिल है, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर 100-200 करोड़ की उम्मीद की जाती है। दिवाली के एक दिन बाद गोवर्धन पूजा पर रिलीज हो रही सिंघम अगेन से बड़े कलेक्शन की आस लगाई जा रही है।

हालांकि, बॉक्स ऑफिस के मिजाज को देखते हुए कुछ भी कहना मुश्किल है। सिंघम एक सफल फ्रेंचाइजी रही है, जिसके पहली दोनों फिल्में हिट रही हैं। इसका फायदा जरूर फिल्म को मिल सकता है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की यह पांचवी फिल्म है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर भूल भुलैया 3 से होगी, जो पहली नवम्बर को ही रिलीज हो रही है। भूल भुलैया 3 हॉरर कॉमेडी है। यह अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया का तीसरा पार्ट है।

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा दूर! जल्द होगी राजू, श्याम और बाबू भैया की वापसी