मुंबई। Sikandar Last Song: सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ईद पर रिलीज हो रही फिल्म के दो टीजर और एक गाने जोहरा जबीं रिलीज आ चुके हैं। फिल्म को भव्य बनाने के लिए इसके म्यूजिक पर भी काफी काम किया जा रहा है।
खबर है कि सिकंदर के आखिरी गाने की शूटिंग के लिए तुर्किये से 500 डांसर्स बुलाए गए हैं, जिससे इसकी ग्रांडनेस और भी बढ़ गई है।
पैसा वसूल होगा आखिरी गाना
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “सिकंदर के आखिरी गाने के लिए तुर्की से 500 जबरदस्त डांसर्स को खास बुलाया गया था। उनकी दमदार परफॉर्मेंस और परफेक्शन ने इस गाने को देखने लायक बना दिया है। ये सीक्वेंस बहुत बड़े लेवल पर शूट किया गया, जिसके लिए गहरी प्लानिंग और तालमेल बैठाना पड़ा।
ये डांसर्स हाई-एनर्जी कोरियोग्राफी में माहिर हैं और उनकी मौजूदगी ने गाने में एक अलग ही चमक ला दी है। ये फिल्म के सबसे जबरदस्त और ग्रैंड सीन में से एक बन गया है।”
यह भी पढ़ें: March Movies In Cinemas: ‘छावा’ ने सम्भाला फरवरी, अब ‘द डिप्लोमैट’ और ‘सिकंदर’ के हवाले मार्च?
बेंचमार्क सेट करेगी सिकंदर?
बड़े पैमाने पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर साजिद नाडियाडवाला हमेशा अपने शानदार प्रोडक्शन्स से बेंचमार्क सेट करते आए हैं और सिकंदर भी इससे अलग नहीं है। शानदार सेट, दमदार एक्शन और जबरदस्त विजुअल्स इसे एक ऐसा सिनेमाई अनुभव बनाने वाले हैं, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।
हाल ही में रिलीज हुआ पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ पहले ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर चुका है। वहीं, फिल्म का आखिरी गाना, जो इतने बड़े लेवल पर शूट हुआ है और भी जबरदस्त धमाका करने वाला है। हर नए अपडेट के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ती जा रही है।
सलमान खान इस ईद पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर ज़बरदस्त कमबैक करने वाले हैं और उनके साथ होंगी रश्मिका मंदाना। साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी और एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में तैयार फिल्म से काफी उम्मीदें हैं कि बॉक्स ऑफिस पर नया खेल कर सकती है।