खास बातें
* केके ने पहली बार माचिस के गाने को दी थी आवाज
* गुलजार ने किया था फिल्म का निर्देशन
* केके का निधन 2022 में कोलकाता में हुआ था
मुंबई। आज सुबह अगर आप गूगल सर्च पर गये होंगे तो सर्च बार से पर सिंगर केके का डूडल नजर आया होगा। फिर आपने चेक किया होगा, क्या आज केके की बर्थ या डेथ एनिवर्सरी है, जो गूगल ने उन्हें डूडल समर्पित किया है, क्योंकि ज्यादातर ऐसे ही मौकों पर गूगल सेलिब्रिटीज के डूडल बनाता है।
मगर, जब आपने देखा होगा कि 25 अक्टूबर को ना तो केके की जयंती है और ना ही पुण्यतिथि, तो सवाल उठना लाजिमी है कि गूगल ने डूडल क्यों बनाया? चलिए, हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक रहे केके को याद करते हुए इसकी वजह जानते हैं।
कृष्णकुमार कुन्नथ, संक्षेप में, केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था, जबकि उनकी मृत्यु 31 मई 2022 को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी। इन दोनों तारीखों के बीच 25 अक्टूबर ऐसी डेट है, जो हम सबके प्यारे केके के करियर के लिए बेहद अहम थी।
यह भी पढ़ें: Kanguva Yolo Song: कंगुवा का दूसरा गाना आउट, DSP की धुनों पर थिरके सूर्या-दिशा पाटनी
25 अक्टूबर को पहली बार फिल्म में सुनाई दी केके की आवाज
साल 1996 में इसी दिन गुलजार निर्देशित फिल्म माचिस रिलीज हुई थी और पहली बार केके की आवाज पूरी दुनिया तक पहुंची थी। इस फिल्म के बेहद चर्चित गाने छोड़ आये हम वो गलियां… में केके की आवाज का इस्तेमाल किया गया था। केके ने इस गाने के कुछ हिस्से ही गाये थे। मगर, 25 अक्टूबर केके की प्लेबैक सिंगिंग का बर्थडे बन गया।
2022 में केके के आकस्मिक निधन के बाद इस गीत की रिकॉर्डिंग का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें केके गाने की कुछ लाइंस रिकॉर्ड कर रहे हैं और रिकॉर्डिंग रूम के बाहर बैठे गुलजार दाद दे रहे हैं। इस वीडियो को निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने शेयर किया था।
श्रीजीत की फिल्म शेरदिल के लिए केके ने गुलजार के लिखे धूप पानी बहने दे… गाने को रिकॉर्ड किया था। इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान सालों बाद गुलजार से मिले केके ने छोड़ आये हम… बतौर ट्रिब्यूट सुनाया था। यह वीडियो उसी रिकॉर्डिंग का है।
बिना संगीत के सिर्फ केके की आवाज का दम इस रिकॉर्डिंग में महसूस किया जा सकता है। विशाल भारद्वाज के संगीत से सजे गीत को हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल ने आवाज दी थी।
हम दिल दे चुके सनम से मिला बड़ा ब्रेक
उनके करियर का पहला टर्निंग प्वाइंट 1999 की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का आइकॉनिक गीत तड़प तड़प के… है, जिसे वो सही मायने में अपना डेब्यू मानते थे। इस गाने के बाद केके ने मुड़कर नहीं देखा। फिर जो भी गाया, वो सुनने वालों के दिलों में उतरा।
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track: पिटबुल के साथ ‘हरे राम हरे कृष्ण’ को मिला इंटरनेशनल टच
हर दिल जो प्यार करेगा, हेरा फेरी, अक्स, दिल चाहता है, रहना है तेरे दिल में, देवदास, साथिया, कल हो ना हो, तेरे नाम, धूम, नो एंट्री, वो लम्हे, भू भुलैया, चक दे इंडिया, रेस समेत कई फिल्मों में सफल और शानदार गीत गाये। केके ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली और गुजराती भाषाओं में भी गीतों को आवाज दी।