The Heartbreak Chhora Song: हरियाणवी पॉप में आयुष्मान खुराना की एंट्री, लेकर आये ‘द हार्टब्रेक छोरा’

Ayushmann Khurrana first Haryanvi Song EP out. Photo- Instagram

मुंबई। The Heartbreak Chhora Song: आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपने संगीत के लिए खबरों में हैं। एक के बाद एक गाने रिलीज कर रहे हैं। हिंदी और पंजाबी के बाद आयुष्मान ने अब हरियाणा पॉप की ओर कदम बढ़ा दिये हैं और लेकर आये हैं द हार्टब्रेक छोरा, जो एक EP है।

EP यानी एक्सटेंडेड प्ले। यह गानों का संकलन है, जिसका ड्यूरेशन अमूमन आधे घंटे से कम होता है। आयुष्मान के ईपी को वार्नर म्यूजिक इंडिया ने रिलीज किया है। आमतौर पर हरियाणवी गानों में रफ-टफ और स्वैग भरा अंदाज देखने को मिलता है, लेकिन ‘द हार्टब्रेक छोरा’ ब्रेकअप के दर्द को ग्रूवी बीट्स के साथ पेश करता है।

ईपी में हैं तीन गाने

इस ईपी का पहला गाना एक एआई-जेनरेटेड म्यूजिक वीडियो के साथ आया है, जो अपनी शानदार विजुअल स्टाइल और अनोखी आर्टिस्ट्री के कारण म्यूजिक इंडस्ट्री में नया ट्रेंड सेट करने वाला है। इससे आयुष्मान खुराना पहले ऐसे बॉलीवुड गायक बन गए हैं, जिनका म्यूजिक वीडियो पूरी तरह से एआई तकनीक से बनाया गया है।

इस ईपी में कुल तीन गाने हैं:

‘द हार्टब्रेक छोरा’– ब्रेकअप के दर्द को एक मस्तीभरे अंदाज में पेश करने वाला गाना।
‘हो गया प्यार रे’– एक रोमांटिक मेलोडी जो सीधे दिल को छू लेगी।
‘ड्राइव टू मुरथल’– एक मज़ेदार, हाई-बीट्स वाला लव एंथम।

यह भी पढ़ें: Zohra Jabeen Song: ‘सिकंदर’ का ईद स्पेशल गाना रिलीज, काले पठानी सूट में ‘जोहरा जबीं’ रश्मिका संग थिरके सलमान

एआई और म्यूजिक का फ्यूजन

इसको लेकर आयुष्मान खुराना कहते हैं, “यह बहुत अच्छा एहसास है कि आखिरकार मैं अपने इस नए प्रोजेक्ट को आप सभी के सामने ला पा रहा हूं। मैं हमेशा से हरियाणवी म्यूजिक का फैन रहा हूं और इस बार कुछ नया करने की कोशिश की है। मैं चाहता था कि इस शैली में कुछ अलग लाया जाए, कुछ ऐसा जो पहले नहीं सुना गया हो।

इस ईपी में ब्रेकअप के दर्द को मस्ती भरे अंदाज में दिखाया गया है, जिससे यह हर किसी को पसंद आएगा। मैंने इसे ‘अर्बन हरियाणवी’ स्टाइल नाम दिया है, जिससे वे लोग भी कनेक्ट कर पाएंगे, जिन्होंने पहले कभी हरियाणवी म्यूजिक नहीं सुना है। साथ ही, एआई म्यूजिक वीडियो के जरिए टेक्नोलॉजी और म्यूजिक को मिलाने का मेरा सपना भी पूरा हो गया।”

कुंवर जुनेजा और कृष्ण भारद्वाज ने गाने लिखे हैं, जबकि जया रोहिल्ला और गौरव दासगुप्ता ने कंपोज़ किया है। हरियाणवी कंसल्टेंट वैभव देवान ने योगदान किया है।