शायोनी गुप्ता, मुंबई: छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफ़र तो कई कलाकार तय करते हैं। लेकिन उनमें से कुछ ही बड़े पर्दे के करियर में वो शोहरत हासिल कर पाते हैं, जो उन्होंने छोटे पर्दे पर किया था। ऐसे कामयाब कलाकारों की लिस्ट में में मृणाल ठाकुर का नाम ज़रूर शामिल होगा। अपने करीर की शुरुआती दौर में मृणाल ने कई बड़े सिलेब्रिटीज़ के साथ काम किया और आने वाले वक़्त में वो अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकती हैं। ख़बर है कि अक्षय की आने वाली फ़िल्म बेल बॉटम में फ़ीमेल लीड रोल के लिए मृणाल से बात-चीत चल रही है। 2021 में रिलीज़ के लिए स्लेटेड स्पाई थ्रिलर बेल बॉटम का पोस्टर पिछले साल ही जारी कर दिया गया था। फ़िल्म में अक्षय एक स्पाई एजेंट के रोल में नज़र आने वाले हैं और इसकी कहानी 1980 के दशक की है। बेल बॉटम 2021 की जनवरी में रिलीज़ होने वाली है। अक्षय की फ़िल्मों को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह काफ़ी ज़्यादा रहती है। ऐसे में मृणाल के लिए बेल बॉटम जैसी बड़ी फ़िल्म में शामिल होना काफ़ी ख़ास रहेगा।
अपने बड़े पर्दे के करियर की शुरुआत मृणाल ने फ़िल्म लव सोनिया से की थी। 2018 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म देह व्यापार जैसे बड़े विषय पर आधारित थी। कई सारे फ़िल्म फेस्टिवल्स में शामिल होने वाली लव सोनिया को समीक्षकों की तरफ़ से भी तारीफ़ मिली। हालांकि छोटे पयमाने पर रिलीज़ हुई ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बड़े आंकड़े हासिल नहीं कर सकी। 2019 में मृणाल के हाथ सूपर 30 के तौर पर पहली कमर्शल सक्सेस लगी। इस फ़िल्म में रितिक रोशन लीड रोल में थे। फ़िल्म में मृणाल ने रितिक की प्रेमिका का किरदार निभाया था। वहीं जॉन अब्राहम की फ़िल्म बाटला हाउस में मृणाल जॉन की पत्नी के रोल में दिखी। बाटला हाउस भी बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब रही थी। इस साल शाहिद कपूर की फ़िल्म जर्सी रिलीज़ होने वाली है और इस फ़िल्म में शाहिद की जोड़ी मृणाल के साथ ही दिखेगी। यानी बड़े पर्दे के करियर के इस शुरुआती दौर में मृणाल स्क्रीन पर लगातार मौजूदगी बनाए रखने में कामयाब हो रही हैं।
छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर भी शोहरत हासिल करने वाले कलाकारों में सुशांत सिंह राजपूत, मौनी रॉय जैसे नाम शामिल हैं। और मृणाल का करियर भी कामयाबी की ओर बढ़ रहा है। उम्मीद है, आने वाले वक़्त में मृणाल के हिस्से में बेल बॉटम के साथ साथ और भी बड़ी फ़िल्में आएंगी।