मुंबई : कंगना राणावत को लगता है, कि बॉलीवुड में फ़िल्ममेकर्स मसाला फ़िल्मों के घिसे-पिटे फॉर्मूलों को रिपीट कर रहे हैं, जिससे लोग अब ऊब रहे हैं।
अपनी अगली फ़िल्म ‘क्वीन’ की एक प्रोमोशनल इवेंट में कंगना ने नाम लिए बिना कई फ़िल्ममेकर्स को निशाने पर लिया।
“एक ही चीज़ को बार-बार देखकर हम थक चुके हैं। वही एक्शन, कॉमेडी सींस, फाइट सिक्वेंसेज और एक आइटम नंबर। ऐसा लगता है, कि ऐसी फ़िल्मों की ओवरडोज़ हो गई है।”
कंगना कहीं सलमान ख़ान, अक्षय कुमार और प्रभुदेवा को तो आइना नहीं दिखा रहीं? क्योंकि इन्हीं की फ़िल्मों में वो सब होता है, जो कंगना ने ऊपर बताया है।
हालांकि कंगना ने इस बात पर राहत की सांस ली, कि कुछ फ़िल्ममेकर्स डिफ़रेंट फ़िल्में बना रहे हैं।
“कुछ लोग डिफ़रेंट काम कर रहे हैं, और भेड़-चाल कम हो रही है।”
‘क्वीन’ में कंगना रानी नाम का क़िरदार निभा रही हैं, जिसके बारे में उनका कहना है, कि रानी में कांफिडेंस की कमी है, और उसमें सेल्फ़ रेस्पेक्ट की भावना नहीं है। लेकिन उसमें कुछ खूबियां हैं, जिनसे वो रिलेट करती हैं।
“एक लड़की होने के नाते मैं रानी से रिलेट करती हूं। रानी में कांफिडेंस की कमी है और सेल्फ रेस्पेक्ट की भावना उसमें नहीं है, जो मुझ पर फिट नहीं बैठता, लेकिन उसकी फाइटिंग स्पिरिट से मैं रिलेट करती हूं।”
‘क्वीन’ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं।