मुंबई: सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ जैसे सितारों के होते हुए भी युवराज फ़्लॉप हो गई। फ़िल्म की रिलीज़ के चार साल बाद सुभाष घई ने इसका खुलासा किया है। घई साब की एक ज़रा सी भूल की वजह से युवराज फ़्लॉप हो गई।
अपनी इस भूल को कांची- द अनब्रेकेबल के प्रोमोशंस के दौरान एक्सेप्ट कर रहे हैं घई साब, और अब वो कांची के साथ ये रिस्क नहीं लेना चाहते। घई साब का दावा है, कि युवराज में अगर वो पर्दे पर आ जाते, तो फ़िल्म फ़्लॉप ना होती।
एक प्रोमोशनल इवेंट के दौरान सुभाष घई ने कहा- “मेरा पांच सेकंड के लिए आना ज़रूरी बन गया है। ये मेरे और दर्शकों के बीच मोहब्बत की बात है, लेकिन मुझे अभी ये तय करना है, कि मैं कहां पर आऊं। जैसे किसना और युवराज में मैं नहीं था, इसलिए वो शायद चली नहीं। इसलिए बहुत ज़रूरी है, कि मैं कहीं ना कहीं आऊं इसमें (कांची में)।”
भई, घई साब! अगर मामला इतना संजीदा है, तो प्लीज़ कुछ भी करके कांची में स्क्रीन पर आ जाइए। क्योंकि ये फ़िल्म सिर्फ़ मुख्य कलाकारों के लिए ही नहीं, आपके करियर के लिए भी ज़रूरी है। अगर कांची नहीं चली, तो फिर घई साब का पर्दे के पीछे आना भी मुश्किल हो जाएगा।