Wolf Man: बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड से आएगा ‘भेड़िया’, 83 साल पुरानी फिल्म का रीबूट है Julia Garner की फिल्म

Wolfman film to release next year. Photo- Instagram
खास बातें:
  • वुल्फ मैन का निर्माण ब्लमहाउस ने किया है
  • लीड रोल में हैं जूलिया गारनर और क्रिस्टोफर एबॉट
  • 2014 में हुई थी फिल्म की घोषणा

मुंबई। हॉलीवुड में पुरानी फिल्मों को रीबूट करने का चलन काफी पुराना है। अक्सर दशकों पुरानी फिल्मों को नई तरीके से लिखकर शूट किया जाता है। हालांकि, कहानी की तासीर वही रहती है। किंगडम ऑफ द प्लेनैट ऑफ एप्स, सुपरमैन, स्पाइडरमैन फिल्में इसकी मिसाल हैं।

अब ऐसी ही एक 83 साल पुरानी हॉरर फिल्म को रीबूट करके रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म है, वुल्फ मैन, जो 1941 में आई द वुल्फ मैन का रीबूट है। वुल्फमैन में जूलिया गारनर, क्रिस्टोफर एबॉट और माटिल्डा फिर्थ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत में एक दिन पहले रिलीज होगी Venom The Last Dance, कल से एडवांस बुकिंग शुरू

कब रिलीज होगी वुल्फमैन

हॉलीवुड में हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर ब्लमहाउस प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है, जबकि ली वॉनेल ने लिखा निर्देशित किया है। फिल्म का एलान 2014 में किया गया था, मगर अलग-अलग कारणों से यह टलती रही और अब 10 साल बाद रिलीज तक पहुंची है। फिल्म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी।

क्या है वुल्फमैन की कहानी?

ब्लेक सैन फ्रांसिस्को में अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी शार्लो और बेटी जिंजर है। ब्लेक अपने परिवार के साथ ओरेगॉन में स्थित पुश्तैनी घर में शिफ्ट हो जाता है, जहां उसका बचपन बीता था। यह घर उसके पिता की रहस्यमयी मौत के बाद से ही खाली पड़ा था।

फार्महाउस पर परिवार पर एक वेयरवुल्फ हमला करता है, जिसके पंजे से ब्लेक की बांह जख्मी हो जाती है। परिवार खुद को घर के अंदर बंद कर लेता है, लेकिन जल्द ही ब्लेक वेयरवुल्फ में बदलने लगता है, जिससे उसकी बेटी और पत्नी की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है।

2010 में हुआ था रीमेक

2010 में द वुल्फ मैन को इसी नाम से रीमेक किया गया था। इसके किरदार और फिल्म की कहानी में काफी बदलाव किये गये थे। इस फिल्म में एंथनी होपकिंस, बेनिसियो डेल टोरो और एमिली ब्लंट मुख्य भूमिकाओं में थे। इसे बेस्ट मेकअप कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।