मुंबई। Val Kilmer Death: हॉलीवुड के इतिहास में कुछ अभिनेता ऐसे रहे हैं, जो अपनी बहुमुखी प्रतिभा और पर्दे पर करिश्माई शख्सियत से दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस गये हैं। वॉल किल्मर उन्हीं में से एक थे।
31 दिसंबर 1959 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में जन्मे किल्मर ने अपने अभिनय करियर में कई यादगार किरदार निभाए, जो आज भी सिनेमा प्रेमियों के बीच याद किये जाते हैं। 1 अप्रैल 2025 को निमोनिया के कारण उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी सिनेमाई विरासत हमेशा जीवित रहेगी।
टॉप गन से मिली बड़ी पहचान
वॉल किल्मर ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और जूलियार्ड स्कूल में अभिनय की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की। उनकी पहली बड़ी फिल्म टॉप सीक्रेट (1984) एक कॉमेडी थी, जिसमें उन्होंने अपने कॉमिक स्किल्स का परिचय दिया, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1986 की फिल्म टॉप गन से, जिसमें उन्होंने टॉम क्रूज के साथ ‘आइसमैन’ की भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म ने उन्हें एक एक्शन स्टार के रूप में स्थापित किया और उनके ठहरे और आत्मविश्वास से भरे अंदाज ने दर्शकों को प्रभावित किया।
यह भी पढे़ं: SpiderMan 4 Release Date: अगले साल होगी स्पाइडर मैन की वापसी, सिनेमाकॉन में टाइटल से उठा पर्दा, द बीटल्स का भी एलान
टर्निंग प्वाइंट बनी द डोर्स
किल्मर केवल एक्शन हीरो तक सीमित नहीं रहे। 1991 में ओलिवर स्टोन की फिल्म द डोर्स (The Doors) में उन्होंने रॉक स्टार जिम मॉरिसन की भूमिका निभाई, जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। इस किरदार के लिए उन्होंने ना केवल मॉरिसन की शारीरिक बनावट को अपनाया, बल्कि उनकी गायन शैली को भी बखूबी आत्मसात किया।
दर्शकों ने उनकी इस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की और यह फिल्म उनके अभिनय की गहराई को दर्शाती है। 1995 में, किल्मर ने बैटमैन फॉरएवर (Batman Forever) में बैटमैन की भूमिका निभाई। इस किरदार को निभाने वाले वॉल पांचवें कलाकार थे। फिल्म में उन्होंने ब्रूस वेन के दोहरे व्यक्तित्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसने उन्हें सुपरहीरो सिनेमा में भी एक मजबूत पहचान दी।
इसके अलावा हीट (1995) में रॉबर्ट डी नीरो और अल पचीनो के साथ उनकी भूमिका ने उनके एक्शन और ड्रामा दोनों जॉनर्स में संतुलन को जाहिर किया।
नई सदी में आईं चुनौतियां
वॉल किल्मर के करियर में उतार-चढ़ाव भी आए। 2000 के दशक में उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं, खासकर 2014 में गले के कैंसर के निदान ने उनके करियर को प्रभावित किया।
इलाज के कारण उनकी आवाज खो गई, लेकिन किल्मर ने हार नहीं मानी। 2023 में ‘टॉप गन: मेवरिक (Top Gun Maverick) में उनकी वापसी एक भावनात्मक लम्हा था। एडमिरल टॉम आइसमैन कैजेंस्की के किरदार में टॉम क्रूज के साथ उनका पुनर्मिलन और सीमित, लेकिन प्रभावशाली रहा। यह बड़े पर्देर उनकी आखिरी प्रेजेंस थी।
वॉल किल्मर का निधन सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। फैंस और फिल्म व्यवसाय से जुड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं।