मुंबई। Upcoming Hollywood Movies In 2025: भारत में हॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों की तादाद में बढ़ोत्तरी हुई है। मारवल्स और अवतार जैसी फिल्म सीरीज के यहां काफी दर्शक हैं। इसीलिए, तकरीबन सभी बड़ी फिल्में देश में अंग्रेजी के साथ हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज की जाती हैं।
पिछले कुछ सालों में हॉलीवुड फिल्मों ने भारतीय फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। हॉलीवुड में भी इस साल कई चर्चित और सफल फिल्मों के सीक्वल्स और रीमेक्स देखने को मिलेंगे। इनमें सुपरमैन, अवतार, मिशन इम्पोसिबल, जुरासिक वर्ल्ड, कराटे किड्स जैसी फिल्में शामिल हैं।
रीबूट/रीमेक फिल्में
रीबूट और रीमेक उन फिल्मों को कहते हैं, जिनमें पहले बन चुकी कहानियों को नये नजरिये से पेश किया जाता है। कहानी के लगभग सारे तत्व वही रहते हैं।
सुपरमैन (Superman)
रिलीज डेट: 11 जुलाई
जेम्स गुन निर्देशित फिल्म सुपरहीरो सुपरमैन की कहानी नये ढंग से दिखाएगी। डेविड कॉरेन्स्वेट सुपरमैन के किरदार में दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: Most Awaited Movies 2025: इन 15 फिल्मों पर रहेगी नजर, तीन मूवीज तोड़ सकती हैं ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड
स्नो व्हाइट (Snow White)
रिलीज डेट: 21 मार्च
इस फिल्म में गल गदोत और रेचल जेगलर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की कहानी स्नो व्हाइट और सात बौनों की लोकप्रिय कथा से प्रेरित है। डिज्नी की 1937 की फिल्म का यह लाइव एक्शन वर्जन है।
वुल्फ मैन (Wolf Man)
रिलीज डेट: 17 जनवरी
यह 1941 की फिल्म द वुल्फ मैन पर आधारित है। कहानी को अब नये अंदाज में पेश किया गया है। जूलिया गारनर लीड रोल में हैं।
फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स
रिलीज डेट: 11 जुलाई
यह मारवल की सुपरहीरो फिल्म है, जो फैंटास्टिक फोर फिल्म सीरीज का दूसरा रीबूट है।
हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन
रिलीज डेट: 13 जून
यह ड्रीमवर्क्स की एनिमेशन फिल्म का लाइव एक्शन वर्जन है।
द ब्राइड (The Bride)
रिलीज डेट: 26 सितम्बर
यह 1935 में आई ब्राइड ऑफ फ्रैंकेंस्टाइन से प्रेरित फिल्म है। मैगी गेलेनहाल ने कहानी लिखी है। क्रिश्चियन बेल और जैसी बकली मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सीक्वल्स/फ्रेंचाइजी फिल्में
हॉलीवुड में सीक्वल्स और फ्रेंचाइजी फिल्मों का इतिहास काफी पुराना है। मारव सिनेमैटिक यूनिवर्स और डीसी कॉमिक्स यूनिवर्स में सीक्वल्स आते रहते हैं। कई एक्शन थ्रिलर फिल्मों के सीक्वल्स सालों से आ रहे हैं। इस साल भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
डेन ऑफ थीव्स 2- पंटेरा (Den Of Thieves 2- Pantera)
रिलीज डेट: 10 जनवरी
यह 2018 में आई डेन ऑफ थीव्स का डायरेक्ट सीक्वल है। जेरार्ड बटलर और ओशेरा जैक्सन लीड रोल्स में हैं।
28 ईयर्स लेटर (28 Years Later)
रिलीज डेट: 20 जून
डैनी बॉयल निर्मित निर्देशित फिल्म 28 ईयर्स लेटर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। किलियन मर्फी फिल्म में लौट रहे हैं।आरोल टेलर जॉनसन और जूडी कोमर भी अहम किरदारों में हैं।
कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America Brave New World)
रिलीज डेट: 14 फरवरी
थैनोस से जंग के बाद कैप्टन अमेरिका कि विदाई हो गई थी। अब यह सुपरहीरो फिर लौट रहा है। इस बार कैप्टन अमेरिका की भूमिका में सैम विल्सन (एंथनी मैकी) नजर आएंगे। आपको याद होगा, एवेंजर्स एंडगेम में क्रिस एवांस मैकी को अपनी ढाल सौंपकर जाते हैं।
थंडरबोल्ट्स
रिलीज डेट: 2 मई
यह मारवल के सुपरविलेंस की कहानी है, जो अमेरिकी सरकार के लिए काम करते हैं।
जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ (Jurassic World Rebirth)
रिलीज डेट: 2 जुलाई
इस फिल्म के साथ जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी आगे बढ़ेगी। इस बार स्कारलेट जॉहेनसन ने इसे ज्वाइन किया है।
कराटे किड लीजेंड्स (Karate Kid Legends)
रिलीज डेट: 30 मई
यह कराटे किड फ्रेंचाइजी की फिल्म है। इस बार राल्फ मैकियो और जैकी चैन साथ आ रहे हैं।
अवतार फायर एंड एश (Avatar Fire And Ash)
रिलीज डेट: 19 दिसम्बर
जेम्स कैमरून की अवतार फ्रेंडचाइजी की तीसरी फिल्म है। पहली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस बेहद सफल रही थीं।
मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible The Final Reckoning)
रिलीज डेट: 23 मई
टॉम क्रूज की साइ फाइ एक्शन फिल्म आखिरी पार्ट है। एआई से दुनिया को बचाने के लिए ईथन हंट के पास अधिक समय नहीं है।
यह भी पढ़ें: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना
द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्स (The Conjuring Last Rites)
रिलीज डेट: 5 सितम्बर
इस फिल्म के साथ कॉन्ज्युरिंग फ्रेंचाइजी का पर्दा गिर जाएगा। यह द डेविल मेड मी डू इट का सीक्वल है।
द एकाउंटेंट 2 (The Accountant 2)
रिलीज डेट: 25 अप्रैल
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2016 में आई थी। बेन एफ्लेक और जोन बर्नथल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
नाओ यू सी मी 3 (Now You See Me 3)
रिलीज डेट: 14 नवम्बर
इस हाइस्ट थ्रिलर फिल्म के दो भाग 2013 और 2016 में आ चुके हैं। तीसरे भाग में भी मार्क रफेलो अपनी भूमिका में नजर आएंगे।
बैलेरीना (Ballerina)
रिलीज डेट: 6 जून
यह जॉन विक फ्रेंचाइजी का स्पिन ऑफ है, जिसकी कहानी जॉन विक 3 और जॉन विक 4 के बीच सेट की गई है। एना डे अरमास लीड रोल में हैं।
मेगन 2.0 (M3GAN 2.0)
रिलीज डेट: 27 जून
इस हॉरर थ्रिलर फिल्म कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पहली खत्म हुई थी।
ओरिजिनल फिल्में
माइकी 17 (Mickey 17)
रिलीज डेट: 7 मार्च
रॉबर्ट पैटिन्सन स्टारर फिल्म का निर्देशन बॉन्ग जून-हो ने किया है। इस स्पेस फिल्म में मार्क रफेलो और टोनी कोलेट भी हैं।
सिनर्स (Sinners)
रिलीज डेट: 18 अप्रैल
इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में माइकल बी जॉर्डन जुड़वां भाइयों के रोल में हैं।
F1
रिलीज डेट: 27 जून
इस हाइ ओक्टेन रेसिंग कार गेम पर आधारित फिल्म में ब्रैड पिट फॉर्मूला वन ड्राइवर के रोल में हैं, जिसे एक बिगड़े हुए नौजवान ड्राइवर को ट्रेन करने के लिए रिटायरमेंट से वापस बुलाया जाता है। फिल्म में 10 रियल लाइफ फॉर्मूला वन टीम और उनके ड्राइवर्स भी अपने असली रोल में नजर आएंगे।
माइकल (Michael)
यह आइकॉनिक पॉप सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन की बायोपिक फिल्म है। फिल्म में जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन उनकी भूमिका में नजर आएंगे।