Tron Ares Release Date: इंसान और AI के बीच शुरू हुई जंग, डिजिटल और असली दुनिया के बीच मिटा फर्क

Tron Ares trailer and release date out. Photo- Instagram

मुंबई। Tron Ares Release Date: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर इस समय दुनियाभर में खूब बातें हो रही हैं। टेक कम्पनीज एआई प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। माना जा रहा है कि एआई आने वाले समय में पूरी दुनिया को बदलकर रख देगा। इसके फायदे और नुकसानों पर बहस भी जारी है।

इस बीच हॉलीवुड फिल्म ट्रॉन- एरिस आ रही है, जिसमें इंसानों और एआई के बीच पहली जंग की काल्पनिक कहानी दिखाई जा रही है। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका ट्रेलर और रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।

क्या है ट्रॉन एरिस की कहानी?

‘ट्रॉन: एरिस’ में एक बहुत समझदार प्रोग्राम, एरिस, की कहानी है, जो डिजिटल दुनिया से असली दुनिया में एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है। यह इंसानों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I.) क्रीचर्स से पहला सामना होगा।

यह भी पढ़ें: SpiderMan 4 Release Date: अगले साल होगी स्पाइडर मैन की वापसी, सिनेमाकॉन में टाइटल से उठा पर्दा, द बीटल्स का भी एलान

इस फिल्म को जोकिम रोनिंग ने डायरेक्ट किया है। इसमें जेरेड लेटो, ग्रेटा ली, इवान पीटर्स, हसन मिन्हाज, जोडी टर्नर-स्मिथ, आर्टुरो कास्त्रो, कैमरन मोनाघन, गिलियन एंडरसन और जेफ ब्रिजेस जैसे कलाकार हैं।

फिल्म के निर्माता हैं शॉन बेली, जेफ्री सिल्वर, जस्टिन स्प्रिंगर, जेरेड लेटो, एम्मा लुडब्रूक और स्टीवन लिस्बर्गर, जबकि रसेल एलन इसके कार्यकारी निर्माता हैं।

कब होगी रिलीज (Tron Ares Release Date)?

डिज्नी की ‘ट्रॉन: एरिस’ भारत के सिनेमाघरों में 10 अक्टूबर 2025 को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।

43 साल पुरानी फ्रेंचाइजी

ट्रॉन हॉलीवुड की सबसे पुरानी साइंस फिक्शन फ्रेंचाइजी में शामिल है। इसकी शुरुआत 43 साल पहले 1982 में ट्रॉन के साथ हुई थी। ट्रॉन पहली साइ फाइ फिल्म है, जिसमें किसी मेजर स्टूडियो ने भारी मात्रा में कम्प्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया हो। इसीलिए विजुअली यहफिल्म अलग दिखती है।

2010 में इसका सीक्वल ट्रॉन लीगेसी रिलीज हुआ था। ट्रॉन एरिस, इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। ट्रॉन एरिस में आगे की कहानी दिखाई जाएगी। 2011 में शॉर्ट फिल्म ट्रॉन द नेक्स्ट डे आई थी, जिसमें ट्रॉन लीगेसी के एक दिन बाद की घटनाएं दिखाई गई थीं।

2012 में इस पर एक टीवी सीरीज ट्रॉन अपराइजिंग भी रिलीज की गई थी। 19 एपिसोड्स के बाद सीरीज कैंसिल कर दी गई। ट्रॉन वीडियो गेम्स की दुनिया में भी काफी लोकप्रिय है। इस पर आधारित कई गेम्स आ चुके हैं।