Thunderbolts Trailer: एवेंजर्स के बाद दुनिया बचाएंगे एंटी हीरोज, मारवल की नई फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ का ट्रेलर आउट

Thunderbolts trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Thunderbolts Trailer: एवेंजर्स के बाद दुनिया बचाएंगे एंटी हीरोज, मारवल की नई फिल्म थंडरबोल्ट्स का ट्रेलर आउट एवेंजर्स के जाने के बाद दुनिया अनाथ हो गई है। कोई सुपर हीरो ऐसा नहीं बचा, जो किसी तकतवर दुश्मन से लोगों को बचा सके। इन हालात में सामने आते हैं कुछ एंटी हीरोज, जो दुनिया बचाने का जिम्मा उठाते हैं। यह एंटी हीरोज हैं- थंडरबोल्ट्स।

रिलीज डेट और स्टार कास्ट

एक मई को रिलीज हो रही फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया। थंडरबोल्ट्स का निर्देशन जैक श्रायर ने किया है। फिल्म में फ्लोरेंस पुघ, सबास्टियन स्टैन, ओलगा कुरीलेन्को, डेविड हारबर अहम किरदारों में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें: Tron Ares Release Date: इंसान और AI के बीच शुरू हुई जंग, डिजिटल और असली दुनिया के बीच मिटा फर्क

थंडरबोल्ट्स मारवल स्टूडियोज के पांचवें फेज की आखिरी फिल्म है।

किसका है क्या किरदार?

यह फिल्म एवेंजर्स और थैनोस के बीच जंग के बाद के काल खंड में सेट की गई है, जब तकरीबन सारे सुपर हीरोज मर चुके हैं। एवेंजर्स की टीम खत्म हो चुकी है। फ्लोरेंस पुघ, ब्लैक विडो असेसिन येलेना वेलोवा के रोल में हैं, जो नताशा रोमानॉफ की गोद ली हुई बहन है। नताशा एवेंजर्स एंडगेम में मर चुकी है।

सबास्टियन स्टैंस, बकी बारनेस के रोल में हैं, जो कैप्टन अमेरिका स्टीव रॉजर्स का दोस्त है और थंडरबोल्ट्स ग्रुप का लीडर है। हारबर रेड गार्डियन के रोल में हैं, जो एक कैप्टर अमेरिका की तरह सुपर सोल्जर है और येलेना के पिता समान है।

लुइस पुलमैन वॉइड के किरदार में हैं। वॉइड अविजित है और लोगों की छाया उनसे छीनने की क्षमता रखता है। हाना जॉन कामने घोस्ट के किरदार में हैं, जिसमें अदृश्य होने की शक्ति है। ओल्गा टास्कमास्टर के किरदार में हैं, जो अपने दुश्मन की फाइटिंग स्टाइल को कॉपी कर उसी पर इस्तेमाल करने में माहिर है।