Oscars 2025 Winners VS Nominations: सात नॉमिनेशंस के बावजूद A Complete Unknown का नहीं खुला खाता, ‘एनोरा’ सबसे सफल फिल्म

Oscar Awards Winners VS Nominations. Photo- Instagram

मुंबई। Oscars 2025 Winners VS Nominations: 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। हॉलीवुड में रविवार शाम (भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह) हुए ऑस्कर्स के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे। इस बार एक भी फिल्म ऐसी नहीं रही, जिसके बारे में कहा जाए कि ट्रॉफीज से झोली भर गई।

एनोरा के अपवाद को छोड़ दिया जाए तो नॉमिनेशंस और अंतिम विजेताओं की सूची में भारी फर्क है। इस लिहाज से इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स काफी हद तक अप्रत्याशित कहे जाएंगे। ऐसी कई फिल्में हैं, जो एक से ज्यादा कैटेगरीज में नॉमिनेटेड थीं, मगर एक भी अवॉर्ड नहीं जीत सकीं।

अ कम्प्लीट अननोन को मिला जीरो

इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नतीजा रहा अ कम्प्लीट अननोन, जो अपने नाम के मुताबिक ऑस्कर्स में पूरी तरह नजरअंदाज हुई। यह फिल्म बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर समेत 7 कैटेगरीज में नॉमिनेटेड थी, मगर ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपना खाता तक नहीं खोल पाई।

अ कम्प्लीट अननोन बायोग्राफिकल म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जो मशहूर पॉप सिंगर बॉब डीलन के जीवन पर बनाई गई है। जेम्स मैनगोल्ड निर्देशित फिल्म में टिमोथी शैलेमे ने डीलन का किरदार निभाया है।

अ कम्प्लीट अननोन गोल्डन ग्लोब और बाफ्टा में भी कई कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई थी, मगर पुरस्कार जीतने के मामले में बदकिस्मत रही।

यह भी पढ़ें: Oscars 2025 Winners List: बेस्ट पिक्चर ‘एनोरा’, एड्रीन ब्रोडी बेस्ट एक्टर तो माइकी मेडिसन रहीं बेस्ट एक्ट्रेस

10 में से 3 अवॉर्ड ही जीत पाई द ब्रुटलिस्ट

इस बार की सबसे सफल निकली एनोरा, जिसने बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्ट्रेस समेत 6 कैटेगरीज में नॉमिनेशंस जीते थे और पांच में जीत दर्ज की। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में फिल्म अवॉर्ड नहीं जीत पाई।

द ब्रुटलिस्ट इस साल के ऑस्कर्स की सबसे चर्चित फिल्म थी। यह 10 कैटेगरीज में नॉमिनेटेड थी, मगर सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज कर सकी। इनमें बेस्ट एक्टर के लिए एड्रीन ब्रोडी का अवॉर्ड भी शामिल है।

कमोबेश कुछ यही हाल विकेड का रहा, जिसने नॉमिनेशंस तो 10 कैटेगरीज में हासिल किये थे, मगर सिर्फ 2 अवॉर्ड ही जीत पाई। इनमें से एक कॉस्ट्यूम डिजाइन और दूसरा प्रोडक्शन डिजाइन का है।

फिल्मजीतेनॉमिनेशंस
एमिलिया पेरेज113
एनोरा56
ब्रुटलिस्ट310
विकेड210
कॉन्क्लेव18
अ कम्प्लीट अननोन07
ड्यून पार्ट 225
द सब्ससेंस15
नोस्फरातु04
सिंग सिंग03
द वाइल्ड रोबोट03
आइ एम स्टिल हियर03
अ रियल पेन12
द एप्रेंटिस02
फ्लो12
निकल ब्वॉयज02

कॉन्क्लेव, बेस्ट पिक्चर समेत 8 कैटेगरीज में नॉमिनेटेड थी, मगर सिर्फ एक अवॉर्ड (एडेप्टेड स्क्रीनप्ले) ही जीत सकी। ड्यून पार्ट 2 और द सब्सटेंस 5-5 श्रेणियों में नामांकित थीं। ड्यून 2 ने दो और द सब्ससेंट ने एक ही अवॉर्ड जीता।

इस बार सात फिल्में (Oscars 2025 Winners VS Nominations) ऐसी रहीं, जिनका नॉमिनेशंस लिस्ट में कम से कम दो बार नाम आया, मगर एक भी अवॉर्ड नहीं जीत पाईं।