Oscars 2025 Nominations: रेचल सेनॉट और बॉवेन यांग करेंगे नॉमिनेशंस की घोषणा, जानें- कब और कहां देखें?

Oscars Nominations announcement. Photo- Academy

मुंबई। Oscars 2025 Nominations: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में शामिल ऑस्कर का इंतजार हर किसी को रहता है। जो फिल्मों के शौकीन हैं वो भी और जो फिल्मों से किसी भी रूप में जुड़े हैं, सभी की नजर इस बात पर रहती है कि ट्रॉफी किसके हाथ में दिखेगी।

97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन मार्च में होना है। अवॉर्ड्स की अंतिम रेस यानी नॉमिनेशंस में किस फिल्म या सेलिब्रिटी को मौका मिला और किसका पत्ता कटा, इसका पता 23 जनवरी को चल जाएगा, जब ऑस्कर्स की सभी 23 श्रेणियों के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा की जाएगी। अगर आपको ऑस्कर नॉमिनेशंस का प्रसारण देखना है तो आपको पूरी जानकारी देते हैं।

कब और कहां होगी घोषणा?

97वें ऑस्कर्स के नॉमिनेशंस की घोषणा 23 जनवरी गुरुवार को सुबह 5.30 बजे (PST)/सुबह 8.30 बजे (EST)/दोपहर 1.30 बजे (GMT)/ रात 9.30 बजे (CST) की जाएगी। भारत में इसका समय गुरुवार को शाम 7.00 बजे रहेगा।

यह भी पढ़ें: Oscars 2025 Nominations: लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग की चपेट में एकेडमी अवॉर्ड्स, दूसरी बार टली नॉमिनेशंस की तारीख

कहां Oscars 2025 Nominations देखें?

नॉमिनेशंस का सीधी प्रसारण एकेडमी के फेसबुक, इंस्टाग्राम एकाउंट्स और यू-ट्यूब चैनल पर उपरोक्त समयानुसार किया जाएगा। इसके अलावा Oscar.com और Oscars.org पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।

कौन करेगा नॉमिनेशंस की घोषणा?

इस बार नॉमिनेशंस की घोषणा करने की जिम्मेदारी एक्टर-राइटर रेचल सेनॉट और बॉवेन यान्ग को दी गई है। दोनों कलाकार एकेडमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर से करेंगे।

किन कैटेगरीज में होती है ऑस्कर रेस?

  • Actor in a Supporting Role 
  • Actress in a Supporting Role 
  • Animated Short Film 
  • Costume Design 
  • Live Action Short Film
  • Makeup and Hairstyling 
  • Music (Original Score) 
  • Writing (Adapted Screenplay)
  • Writing (Original Screenplay)
  • Actor in a Leading Role 
  • Actress in a Leading Role 
  • Animated Feature Film 
  • Cinematography 
  • Directing 
  • Documentary Feature Film 
  • Documentary Short Film 
  • Film Editing
  • International Feature Film 
  • Music (Original Song) 
  • Best Picture
  • Production Design 
  • Sound
  • Visual Effects

97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह 2 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी कैटेगरीज के विजेताओं की घोषणा की जाएगी। बता दें, नॉमिनेशंस की घोषणा पहले 19 जनवरी को की जानी थी, मगर लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग की वजह से इन्हें स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2025 Winners: एड्रीन ब्रूडी और डेमी मूर के नाम रही गोल्डन ग्लोब की शाम, चूकीं पायल कपाड़िया