Oscars 2025 Nominations: लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग की चपेट में एकेडमी अवॉर्ड्स, दूसरी बार टली नॉमिनेशंस की तारीख

Oscars nominations date changed. Photo- Academy

मुंबई। Oscars 2025 Nominations: लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण आग की लपटें (Los Angeles Wildfire) एक हफ्ते बाद भी ठंडी नहीं पड़ी हैं। तेज हवाओं के चलते आग फैलती जा रही है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 40 हजार एकड़ जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं, जबकि डेढ़ लाख लोगों को विस्थापित किया जा चुका है। अब तक 24 जिंदगियां इस आग ने लील ली हैं।

लॉस एंजिलिस, दक्षिण कैलिफोर्निया का वो शहर है, जहां दुनियाभर में धाक जमाने वाली हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बसती है। यहां तमाम सेलिब्रिटीज के घर और फिल्म कम्पनियों के दफ्तर और स्टूडियोज हैं। जाहिर है कि लॉस एंजिलिस वाइल्ड फायर का असर ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2025) पर भी पड़ना था।

एकेडमी ने आग के चलते वोटिंग की अवधि बढ़ाने के साथ नॉमिनेशंस जारी करने की तारीख आगे खिसका दी है। हालांकि, अवॉर्ड समारोह की तारीख में अभी कोई बदलाव नहीं किया है।

एकेडमी के सीईओ और अध्यक्ष ने जारी किया बयान

ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था द एकेडमी (The Academy of Motion Picture Arts and Sciences) के सीईओ बिल क्रैमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने साझा बयान में कहा- ”आग की वजह से हुई तबाही और जान के भारी नुकसान से हम सब व्यथित हैं। द एकेडमी ने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा एकजुट रखा है और इस विकट घड़ी में हम एक साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लॉस एंजिलिस इलाके में अभी भी आग के सक्रिय रहने के कारण, हमें लगता है कि वोटिंग की अवधि बढ़ाना और नॉमिनेशंस के एलान की तारीख आगे खिसकाना जरूरी है, ताकि हमारे सदस्यों को इसके लिए समय मिल सके। साथ ही, अगले कुछ हफ्तों के लिए हम इन्फ्रास्ट्रक्चर और रहने की व्यवस्था के लिए संवेदनशील भी रहना चाहते हैं, यह जरूरी हो गया है कि कार्यक्रम में बदलाव किये जाएं।

उम्मीद है, इसमें हमें इंडस्ट्री का साथ मिलेगा। हमारे सदस्य हमेशा यह कहते रहे हैं कि पूरी कम्यूनिटी का साथ आना कितना अहम है, और यह समय है, जब हम अपनी इंडस्ट्री की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर सकें।

इस आग में जिन लोगों ने पहली पंक्ति में रहकर मदद की है, जो लोग प्रभावित हुए हैं, उनकी पहचान करके राहत पहुंचाने के लिए हम लोगों को एकेडमी से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हम साथ मिलकर इस मुश्किल से बाहर निकलेंगे।”

यह भी पढ़ें: Upcoming Hollywood Movies In 2025: ‘सुपरमैन’ से ‘अवतार 3’ तक, हॉलीवुड में रहेगा सीक्वल्स और रीमेक्स का बोलबाला

आगे बढ़ी नॉमिनेशंस की तारीख

नये कार्यक्रम के मुताबिक, नॉमिनेशंस के लिए अब वोटिंग 17 जनवरी शाम 5 बजे तक की जाएगी, जबकि ऑस्कर नॉमिनेशंस की घोषणा 23 जनवरी (गुरुवार) को सुबह 5.30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम करीब 6.30 बजे) होगी।

बता दें, वोटिंग 8 जनवरी को शुरू हुई थी और 12 जनवरी रविवार को खत्म होनी थी, जबकि ऑस्कर नॉमिनेशंस की घोषणा 17 जनवरी को की जानी थी। नॉमिनेशन जारी करने की तारीख दूसरी बार बदली गई है। इससे पहले 19 जनवरी की तारीख दी गई थी।

नॉमिनेशंस की घोषणा वर्चुअल इवेंट के जरिए की जाएगी। मीडिया को व्यक्तिगत तौर पर नहीं बुलाया जाएगा। 10 फरवरी, सोमवार को होने वाला ऑस्कर लंच भी इस साल कैंसल कर दिया गया है।

साइंटिफिक और टेक्नीकल अवॉर्ड्स, जो मंगलवार 18 फरवरी को होने थे, वो स्थगित कर दिये गये हैं। इनकी घोषणा बाद में की जाएगी।

97वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह की तारीख नहीं बदली है। विजेताओं की घोषणा तय कार्यक्रम के मुताबिक 2 मार्च को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित समारोह में की जाएगी। एबीसी पर शाम 7 बजे (ET) इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Oscar Awards में भारत की Official Entry के तौर पर 34वीं हिंदी फिल्म है Laapataa Ladies, जानिए कितनी रहीं सफल?