Oscars 2025 Nominations: एमिलिया पेरेज को 13, द ब्रुटलिस्ट और विकेड को 10-10 नॉमिनेशंस, ऑस्कर रेस में प्रियंका चोपड़ा की ‘अनुजा’

Oscars nominations announced. Photo- Academy

मुंबई। Oscars 2025 Nominations: ऑस्कर अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में शामिल हैं। हर कलाकार और फिल्मकार का सपना रहता है कि जीवन में कभी ना कभी ऑस्कर के मंच तक जरूर पहुंचे। हर साल की तरह इस बार भी ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह मार्च में आयोजित किया जाएगा।

ऑस्कर अवॉर्ड्स 23 कैटेगरीज में प्रदान किये जाते हैं। पूरी दुनिया की फिल्में इसमें भाग लेती हैं। गुरुवार को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा की गई। वोटिंग की लम्बी प्रक्रिया के बाद हर श्रेणी में पांच दावेदार चुने जाते हैं। इनमें से कोई एक विजेता बनता है।

भारतीय समयानुसार, शाम सात बजे से एक्टर-राइटर रेचल सेनट और बॉवेन यान्ग ने एकेडमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर से नॉमिनेशंस की घोषणा की। ऑस्कर एकेडमी के सीईओ बिल क्रैमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग के प्रभावितों को याद किया।

एमिलिया पेरेज को मिले 13 नॉमिनेशंस

सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशंस एमिलिया पेरेज को मिले हैं। इसके बाद 10-10 नॉमिनेशंस द ब्रुटलिस्ट और विकेड के नाम रहे।

कॉन्क्लेव को 8 श्रेणियों में नॉमिनेशंस मिले हैं। अकम्प्लीट अननोन को 7 नॉमिनेशंस मिले हैं। इनके अलावा एनोरा को 6, द सब्सटेंस को 5, नोस्फरातु को 4, सिंग सिंग को 3, अ रियल पेन और निकल ब्वॉयज को 2-2 नॉमिनेशंस मिले हैं।

ब्रिटेन की ओर से ऑस्कर्स के लिए भेजी गई भारतीय फिल्म संतोष इंटरनेशनल फीचर फिल्म फिल्म कैटेगरी में जगह बनाने से चूक गई। हालांकि, फिल्म ने शॉर्ट लिस्ट तक का सफर तय किया था।

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में अनुजा ऑस्कर की रेस (Oscars 2025 Nominations) में शामिल हो गई है। इस फिल्म की प्रियंका चोपड़ा एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में 10 फिल्में ऑस्कर के लिए रेस करेंगी। बाकी सभी कैटेगरीज में पांच-पांच दावेदार चुने गये।

Oscars 2025 Nominations की पूरी लिस्ट यहां देखें:

Actor in a Supporting Role 

यूरा बोरिसोव- एनोरा (Yura Borisov)

कीरन कल्किन- अ रियल पेन (Kieran Culkin)

ए़डवर्ड नॉरटन- अ कम्प्लीट अननोन (Edward Norton)

गाय पियर्स- द ब्रुटलिस्ट (Guy Pierce)

जर्मी स्ट्रॉन्ग- द एप्रेंटिस (Jeremy Strong)

Actress in a Supporting Role 

मोनिका बारबरो- ए कम्प्लीट अननोन (Monica Barbaro)

आरियाना ग्रांडे- विकेड (Ariana Grande)

फेलिसिटी जोन्स- द ब्रुटलिस्ट (Felicity Jones)

इसाबेला रोसलिनी- कॉन्क्लेव (Isabella Rossellini)

जोई सल्डेनिया- एमिलिया पेरेज (Zoe Saldana)

Animated Short Film 

ब्यूटीफुल मेन (Beautiful Men)

इन द शैडो ऑफ द साइप्रस (In The Shadow Of The Cypress)

मैजिक कैंडीज (Magic Candies)

वॉन्डर टू वंडर (Wander To Wonder)

यक (Yuck)

Costume Design 

अ कम्प्लीट अननोन (A Complete Unknown)

कॉन्क्लेव (Conclave)

ग्लैडिएटर 2 (Gladiator 2)

नोसफरातु (Nosferatu)

विकेड (Wicked)

Live Action Short Film

अ लिएन (A Lien)

अनुजा (Anuja)

आइ एम नॉट अ रोबोट (I Am Not A Robot)

द लास्ट रेंजर (The Last Ranger)

द मैन हू कुड रिमेन साइलेंट (The Man Who Could Remain Silent)

Makeup and Hairstyling 

अ डफिरेंट मैन (A Different Man)

एमिलिया पेरेज (Emilia Perez)

नोसफरातु (Nosferatu)

द सब्सटेंस (The Substance)

विकेड (Wicked)

Music (Original Score) 

द ब्रुटलिस्ट (The Brutalist)

कॉन्क्लेव (Conclave)

एमिलिया पेरेज (Emilia Perez)

विकेड (Wicke)

द वाइल्ड रोबोट (The Wild Robot)

Writing (Adapted Screenplay)

अ कम्प्लीट अननोन (A Complete Unkown)

कॉन्क्लेव (Conclave)

एमिलिया पेरेज (Emilia Perez)

निकल ब्वॉयज (Nickel Boys)

सिंग सिंग (Sing Sing)

Writing (Original Screenplay)

एनोरा- शॉन बेकर (Sean Baker)

द ब्रुटलिस्ट- ब्रेडी कॉरबे, मोना फास्टवोल्ड (Brady Corbet, Mona Fastvold)

अ रियल पेन- जेसी आइजनबर्ग (Jesse Eisenberg)

सेप्टेम्बर 5- मोर्ट्ज बिंडर, टिम फेलबॉम, एलेक्स डेविड (Moritz Binder, Tim Fehlbaum, Alex David)

द सब्सटेंस- कोर्ली फॉरजा (Coralie Fargeat)

Actor in a Leading Role 

एड्रीन ब्रूडी- द ब्रुटलिस्ट (Adrien Brody)

टिमोथी शैलेमे- अ कम्प्लीट अननोन (Timothee Chalamet)

कोलमैन डोमिंगो- सिंग सिंग (Colman Domingo)

रैल्फ फाइंस- कॉन्क्लेव (Ralph Fiennes)

सबाशियन स्टैन- द एप्रेंटिस (Sabastian Stan)

Actress in a Leading Role 

सिंथिया एरिवो- विकेड (Cynthia Erivo)

कार्ला सोफिया गैसकॉन- एमिलिया पेरेज (Carla Sofia Gascon)

माइकी मैडिसन- एनोरा (Mikey Madison)

डेमी मूर- द सब्सटेंस (Demi Moore)

फर्नांडा टोरेस- आइ एम स्टिल हियर (Fernanda Toress)

Animated Feature Film 

फ्लो (Flow)

इनसाइड आउट 2 (Inside Out 2)

मेमोयर ऑफ अ स्नेल (Memoir Of A Snail)

वालेस एंड ग्रोमिट- वेंजेंस मोस्ट फाउल (Wallace And Gromit-Vengeance Most Fowl )

द वाइल्ड रोबोट (The Wild Robot)

Cinematography 

द ब्रुटलिस्ट (The Bruatlist)

ड्यून पार्ट-2 (Dune Part-2)

एमिलिया पेरेज (Emilia Perez)

मारिया (Maria)

नोस्फरातु (Nosferatu)

Directing 

शॉन बेकर- एनोरा (Sean Baker)

ब्रैडी कोरबे- द ब्रुटलिस्ट (Brady Corbet)

जेम्स मैनगोल्ड- अ कम्प्लीट अननोन (James Mangold)

जॉक ऑडियार्ड- एमिलिया पेरेज (Jacques Audiard)

कोर्ली फॉरजा- द सब्सटेंस (Coralie Fargeat)

Documentary Short Film 

डेथ बाइ नम्बर्स (Death By Numbers)

आइ एम रेडी, वार्डन (I Am Ready, Warden)

इंसिडेंट (Incident)

इंस्ट्रूमेंट ऑफ अ बीटिंग हार्ट (Instrument Of A Beating Heart)

द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा (The Only Girl In The Orchestra)

Documentary Feature Film 

ब्लैक बॉक्स डायरीज (Black Box Diaries)

नो अदर लैंड (No Other Land)

पोर्सलिन वॉर (Porcelain War)

साउंडट्रैक टू अ कू डेटाट (Soundtrack To A Coup D’ETAT)

शुगरकेन (Sugarcane)

Film Editing

एनोरा

द ब्रुटलिस्ट

कॉन्क्लेव

एमिलिया पेरेज

विकेड

International Feature Film 

आइ एम स्टिल हियर- ब्राजील (I’m Still Here)

द गर्ल विद द नीडल- डेनमार्क (The Girl With The Niddle)

एमिलिया पेरेज- फ्रांस (Emilia Perez)

द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग- जर्मनी (The Seed Of The Sacred Fig)

फ्लो- लाविया (Flow)

Music (Original Song) 

ए मॉल- एमिलिया पेरेज(E Mal- Emilia Perez)

द जर्नी- द सिक्स ट्रिपल एट (The Journey- The Six Triple Eight)

लाइक अ बर्ड- सिंग सिंग (Like A Bird- Sing Sing)

मी कमीनो- एमिलिया पेरेज (Mi Camino- Emilia Perez)

नेवर टू लेट- एल्टन जॉन: नेवर टू लेट (Never Too Late- Elton John: Never Too Late)

Best Picture

एनोरा (Anora)

द ब्रुटलिस्ट (The Brutalist)

अ कम्प्लीट अननोन (A Complete Unkown)

कॉन्क्लेव (Conclave)

ड्यून पार्ट-2 (Dune Part-2)

एमिलिया पेरेज (Emilia Perez)

आइ एम स्टिल हियर (I’m Still Here)

निकल ब्वॉयज (Nickel Boys)

द सब्सटेंस (The Substance)

विकेड (Wicked)

Production Design 

द ब्रुटलिस्ट (The Brutalist)

कॉन्क्लेव (Conclave)

ड्यून पार्ट-2 (Dune Part-2)

नोस्फरातु (Nosferatu)

विकेड (Wicked)

Sound

अ कम्प्लीट अननोन (A complete Unknown)

ड्यून पार्ट-2 (Dune Part-2)

एमिलिया पेरेज (Emilia Perez)

विकेड (Wicked)

द वाइल्ड रोबोट (The Wild Robot)

Visual Effects

एलियन-रोमुलस (Alien: Romulus)

बेटर मैन (Better Man)

ड्यून पार्ट-2 (Dune Part-2)

किंगडम ऑफ द प्लानेट ऑफ द एप्स (Kingdom Of The Planet Of The Apes)

विकेड (Wicked)

कब होगा विजेताओं का एलान?

एकेडमी के योग्य सदस्य सभी 23 कैटेगरीज में विजेताओं को चुनने के लिए 11 फरवरी से 18 फरवरी तक वोटिंग करेंगे। विजेताओं की घोषणा 97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में की जाएगी, जो 2 मार्च को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Oscars 2025 Nominations: लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग की चपेट में एकेडमी अवॉर्ड्स, दूसरी बार टली नॉमिनेशंस की तारीख