Inside This Story
* 20 दिसम्बर को रिलीज होगी मुफासा
* अबराम खान का होगा फिल्म डेब्यू
* आर्यन खान ने भी दी है आवाज
मुंबई। Mufasa The Lion King: 2024 में शाह रुख खान भले ही बड़े पर्दे से दूर रहे हों, मगर साल के जाते-जाते अपनी आवाज के साथ दर्शकों के बीच पहुंचेंगे। हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लायन किंग में किंग खान ने मुफासा को अपनी आवाज दी है। देश में इस फिल्म के प्रमोशंस का जिम्मा भी उन्हीं के कंधों पर है।
बुधवार को शाह रुख का एक वीडियो निर्माता कम्पनी वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज ने जारी किया, जिसमें शाह रुख मुफासा के साथ अपनी तुलना करते नजर आये।
शाह रुख ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी जगह बनाई है। बिना किसी गॉडफादर के वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए बॉलीवुड के किंग खान बने।
इस दौरान कई उतार-चढ़ाव का सामना किया। मगर, हर बार गिरकर उठे और पहले से ज्यादा ऊंचाई हासिल की। अपने जीवन और मुफासा की कहानी में इसी सामनता को शाह रुख रेखांकित कर रहे हैं।
जैसे शाह रुख बॉलीवुड के किंग बने, मुफासा जंगल का राजा बनता है। अंत में शाह रुख कहते भी हैं- काफी मिलती-जुलतती है ना यह कहानी।
यह भी पढ़ें: Dirty Angels Trailer: अफगानिस्तान में किडनैप बच्चियों को बचाते हुए नजर आएंगी एवा ग्रीन, जानें- कब रिलीज होगी फिल्म?
मुफासा- द लायन किंग (Mufasa The Lion King), फोटोरियलिस्टिकली एनिमेटेड फिल्म है। इसका मतलब है कि इसका एनिमेशन वास्तविकता के बेहद करीब होता है। एनिमेशन के जरिए क्रिएट किये गये किरदार असली लगते हैं।
फिल्म के हिंदी वर्जन में मुफासा की आवाज शाह रुख बने हैं तो बेटे सिम्बा को आर्यन खान ने आवाज दी है। शाह रुख के छोटे बेटे अबराम खान फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। अबराम ने मुफासा के यंगर वर्जन को आवाज दी है।
यह भी पढ़ें: Mufasa- The Lion King Hindi Trailer: मुफासा की आवाज बने दिग्गज सितारे, शाह रुख खान के बेटे अबराम का डेब्यू
कब रिलीज होगी Mufasa The Lion King?
बैरी जेन्किंस निर्देशित फिल्म 20 दिसम्बर को रिलीज की जा रही है। भारत में अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। तेलुगु वर्जन में महेश बाबू मुफासा की आवाज बने हैं। तमिल में अर्जुन दास ने मुफासा को अपनी आवाज दी है।