Mission Impossible 7 Part 2 Release Date: भारत में एक हफ्ता पहले पहुंचेगी टॉम क्रूज की फिल्म, यह रही नई रिलीज डेट

Mission Impossible The final Reckoning release date. Photo- Instagram

मुबई। Mission Impossible 7 Part 2 Release Date: टॉम क्रूज की स्पाइ एक्शन फ्रेंचाइजी मिशन इम्बोसिबल की दुनियाभर में एक अलग ही फैन फॉलोइंग है, जिसे इस सीरीज की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है।

उन सभी दीवानों के लिए मस्त खबर है। मिशन इम्पोसिबल फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म का दूसरा पार्ट द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible The Final Reckoning) भारत में सबसे पहले रिलीज होगा।

यानी भारतीय दर्शक फिल्म को पूरी दुनिया से एक हफ्ता पहले देख सकेंगे। फिल्म को लेकर देश में दीवानगी के चलते यह फैसला किया गया है।

कब रिलीज होगी मिशन इम्पोसिबल 7 पार्ट 2?

मिशन इम्पोसिबल फ्रेंचाइजी बनाने वाली कम्पनी पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने इसकी घोषणा की, जिसके मुताबिक मिशन इम्बोसिबल डेड रेकनिंग भारत में 17 मई को सिनेमाघरों में आ जाएगी।

फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वायर ने किया है। टॉम और क्रिस्टोफर फिल्म के निर्माता भी हैं।

यह फिल्म अमेरिका समेत पूरी दुनिया में 23 मई को रिलीज की जा रही है। भारत में भी फिल्म पहले इसी तारीख को रिलीज होने वाली थी।

यह भी पढ़ें: Upcoming Hollywood Movies In 2025: ‘सुपरमैन’ से ‘अवतार 3’ तक, हॉलीवुड में रहेगा सीक्वल्स और रीमेक्स का बोलबाला

कब शुरू हुई थी मिशन इम्पोसिबल फ्रेंचाइजी?

मिशन इम्पोसिबल, हॉलीवुड की 30 साल पुरानी फ्रेंचाइजी है। इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी। टॉम क्रूज इस सीरीज में इम्पोसिबल मिशन फोर्स के एजेंट का किरदार निभाते हैं, जो दुनियाभर के देशों में मुश्किल मिशन को अंजाम देता है।

टॉम के किरदार का नाम ईथन हंट है। ईथन तेज दिमाग, ताकतवर, दृढ़ निश्चयी और दुस्साहसी है। बड़ी से बड़ी चुनौतियों को निपटना उसे आता है। ईथन की एक टीम है, जो हर मिशन में उसका साथ देती है।

फिल्मरिलीज डेट
मिशन इम्पोसिबल22 मई, 1996
मिशन इम्पोसिबल 224 मई, 2000
मिशन इम्बोसिबल 35 मई, 2006
मिशन इम्पोसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल16 दिसम्बर, 2011
मिशन इम्पोसिबल रोग नेशन31 जुलाई 2015
मिशन इम्पोसिबल फालआउट27 जुलाई, 2018
मिशन इम्पोसिबल द डेड रेकनिंग पार्ट 112 जुलाई, 2023
मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग पार्ट 217 मई, 2025 (23 मई, 2025- US Release)

यह मिशन ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय साजिशों का पर्दाफाश करना होता, जो कभी एक देश-दूसरे देश के खिलाफ तो कभी आतंकवादी किसी मुल्क के खिलाफ रचते हैं।

अपने शीर्षक के अनुरूप यह फ्रेंचाइजी टॉम क्रूज के बेहद मुश्किल और हैरतअंगेज एक्शन दृश्यों के लिए जानी जाती है, जिन्हें टॉम खुद शूट करते हैं।

मिशन इम्पोसिबल फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म दो भागों में बनाई गई है। पहला भाग द डेड रेकनिंग 2023 में आई थी। अब इसका दूसरा भाग द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible 7 Part 2 Release Date) रिलीज किया जा रहा है। रेकनिंग फिल्मों में टॉम और उनकी टीम एआई से लड़ते हुए नजर आ ही है।