Inside The Story
* जैकी जैन और राल्फ मैकियो की वापसी
* कब रिलीज होगी कराटे किड लीजेंड्स?
* क्या है कराटे किड फ्रेंचाइजी?
मुंबई। Karate Kid Legends Trailer: दुनियाभर में लोकप्रिय करटे किड फ्रेंचाइजी की नई फिल्म कराटे किड लीजेंड्स रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की खासियत यह है कि इस फ्रेंचाइजी के दो प्रमुख किरदार डैनियल लारूसो और मिस्टर हान साथ आ रहे हैं। ये दोनों ही फ्रेंचाइजी की अलग-अलग फिल्मों में नजर आते रहे हैं।
मंगलवार को कराडे किड लीजेंड्स का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें डैनियल और मिस्टर हान के साथ नये किरदार ली फॉन्ग की झलक नजर आती है। डैनियल के किरदार में राल्फ मैकियो और मिस्टर हान के किरदार में जैकी चैन हैं, जबकि ली फॉन्ग के रोल में बेन वॉन्ग है।
क्या है कराटे किड लीजेंड्स की कहानी?
कहानी ली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक फैमिली ट्रेजडी के बाद बीजिंग से न्यूयॉर्क सिटी में अपनी मां के साथ रहने आता है। ली अपना अतीत भुलाकर क्लास के दोस्तों के साथ घुलने-मिलने की कोशिश करता है। वो लड़ना नहीं चाहता, मगर मुसीबतें उसे ढूंढ ही लेती हैं।
अपने एक दोस्त की मदद के लिए ली कराटे प्रतियोगिता में भाग लेता है, मगर उसके स्किल जिताने के लिए काफी नहीं हैं। ली के कुंगफू टीचर मिस्टर हान असली कराटे किड डैनियल लारूसो से सम्पर्क करते हैं। लारूसो उसे मिस्टर मियागी के स्टाइल में ट्रेन करता है।
इस तरह बेन दो कुंगफू स्टाइल्स को मिक्स करके एक नये अंदाज से प्रतियोगिता में भाग लेता है।
यह भी पढ़ें: Mufasa- The Lion King Hindi Trailer: मुफासा की आवाज बने दिग्गज सितारे, शाह रुख खान के बेटे अबराम का डेब्यू
कराटे किड लीजेंड्स (Karate Kid Legends Trailer), फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म है। इसका निर्देशन जोनाथन एंट्विस्टल ने किया है। फिल्म में जैकी चैन, राल्फ मैकियो, बेन वॉन्ग के साथ जोशुआ जैक्सन, सैडी स्टैनली और मिंग-ना वेन प्रमुख किरदारों में हैं।
कराटे किड लीजेंड्स भारत में 30 मई 2025 को अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी। भारत में इसे सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया रिलीज कर रहा है।
30 साल पुरानी है कराटे किड फ्रेंचाइजी
कराडे किड फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म द कराटे किड 1984 में आई थी, जिसमें राल्फ मैकियो पहले कराटे किड के तौर पर नजर आये थे। मिस्टर मियागी का किरदार पैट मोरिटा ने निभाया था। इसके दोनों सीक्वल्स में डैनियल लारूसो की कहानी को ही आगे बढ़ाया गया था।
यह भी पढ़ें: Kraven The Hunter: पुष्पा 2 के खौफ से मारवल के ‘विलेन’ ने छोड़ा रास्ता? अब नये साल पर शिकार करेगा क्रेवन
1994 में इसका चौथा भाग आया, मगर इस बार कराटे किड डैनियल लारूसो के बजाय जूली पियर्स थी, जिसे हिलेरी स्वांक ने निभाया था। 2010 में नई कराटे किड आई, जिसमें डैनियल लारूसो वाले किरदार को ड्रे पारकर ने रिप्लेस किया। इस किरदार को जेडन स्मिथ ने निभाया था।
द कराटे किड की स्पिन ऑफ सीरीज कोबरा काय इन दिनों नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जा रही है।