Fantastic Four- First Steps Teaser: गैलेक्टस से धरती बचाने आ रहे फैंटास्टिक फोर, मारवल की रीबूट फिल्म का टीजर हुआ आउट

Fantastic Four teaser out. Photo- Instagram

मुंबई। Fantastic Four- First Steps Teaser: मारवल कॉमिक्स के सुपरहीरो फैंटास्टिक फोर पर आधारित फिल्म फैंटास्टिक फोर- फर्स्ट स्टेप्स इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। मारवल स्टूडियोज ने फिल्म का निर्माण किया है, जो मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 37वीं फिल्म है।

फैंटास्टिक फोर का दूसरा रीबूट

फैंटास्टिक फोर फिल्म सीरीज के इस दूसरे रीबूट में पेड्रो पास्कल, वेनेसा किर्बी, जोसेफ किन और एबॉन मॉस बैकराक मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस रीबूट की बैकड्रॉप 1960 के रेट्रो वर्ल्ड से प्रेरित है। फिल्म में के चारों मुख्य किरदारों रिचर्ड यानी मिस्टर फैंटास्टिक, सू स्टॉर्म यानी इनविजिबल वुमन, जॉनी स्टॉर्म यानी ह्यूमेन टॉर्च और बेन ग्रिम यानी द थिंग को नये तरह से प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Hollywood Movies In 2025: ‘सुपरमैन’ से ‘अवतार 3’ तक, हॉलीवुड में रहेगा सीक्वल्स और रीमेक्स का बोलबाला

ये चारों सुपरहीरो नये तरह के संकट का सामना करते हुए दिखेंगे, जिसकी झलक टीजर में दिखाई गई है। फिल्म में फैंटास्टिक फोर के सामने गैलेक्टस नाम का स्पेस गॉड है, जो धरती को तबाह करने आया है। गैलेक्टस के रोल में राल्फ इनेसन हैं। हेराल्ड, सिल्वर सरफर का किरदार जूलिया गारनर निभा रही हैं।

फैंटास्टिक फोर- फर्स्ट स्टेप्स का निर्द्शन मैट शैकमैन ने किया है।

कब रिलीज होगी फैंटास्टिक फोर- फर्स्ट स्टेप्स?

फैंटास्टिक फोर- फर्स्ट स्टेप्स भारत में 25 जुलाई को अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।

20 साल पहले आई थी पहली फैंटास्टिक फोर

फैंटास्टिक फोर की पहली फिल्म 2005 में आई थी। 2007 में इसका सीक्वल राइज ऑफ द सिल्वर सरफर रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों में इओआन ग्रुफड, जेसिका अल्बा, क्रिस एवांस और माइकल चिकलिस ने लीड रोल निभाये थे।

2015 में इसका रीबूट आया, जिसमें माइल्स टेलर, केट मारा, माइकल बी जॉर्डन और जेमी बेल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इसके बाद मारवल की अन्य सुपरहीरो फिल्मों में फैंटास्टिक फोर एपीयरेंस देते रहे हैं।