Oscars Stunt Category: अब स्टंट कैटेगरी में भी मिलेगा ऑस्कर अवॉर्ड, राजामौली बोले- ‘खत्म हुआ 100 साल का इंतजार’

Academy introduces new category for oscars. Photo- Instagram

मुंबई। Oscars Stunt Category: दुनियाभर के फिल्मकारों के लिए शानदार खबर है। अब फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफ करने वाले कलाकारों को भी ऑस्कर अवॉर्ड्स में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स में एक नई कैटेगरी जोड़ी गई है, जिसका एलान गुरुवार को किया गया।

इस घोषणा के बाद फिल्म जगत में उत्साह की लहर दौड़ गई है। तेलुगु सिनेमा के बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली ने इस पर खुशी जाहिर की है। स्टंट कैटेगरी ना होने की वजह से ऑस्कर्स में कई ऐसी एक्शन फिल्मों को मौका नहीं मिल पाता था, जिन्होंने दुनियाभर में स्टंट्स के लिए तारीफें बटोरीं।

कब होगी नई कैटेगरी की शुरुआत?

द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी करके सूचना दी। इसके मुताबिक नई कैटेगरी का नाम स्टंट डिजाइन होगा। इस कैटेगरी में पुरस्कार देने की शुरुआत 100वें एकेडमी अवॉर्ड्स (2028) से होगी। 2027 में रिलीज होने वाली फिल्में इस कैटेगरी में दावेदारी ठोक सकेंगी।

यह भी पढ़ें: Oscars 2026: आ गई 98th ऑस्कर अवॉर्ड्स की डेट, जानें- कब होगा टेलीकास्ट और कौन करेगा होस्ट?

इस कैटेगरी में दावेदारी और वोटिंग के नियम 2027 में घोषित किये जाएंगे। अवॉर्ड प्रदान करने के लिए अन्य जरूरी बातें एकेडमी के गवर्नर्स तय करेंगे। बता दें, एकेडमी की प्रोडक्शन और तकनीकी शाखा से 100 से अधिक स्टंट प्रोफेशनल जुड़े हुए हैं।

एकेडमी के सीईओ बिल क्रैमर और प्रेसीडेंट जेनेट यांग ने साझा बयान में कहा- ”सिनेमा की शुरुआत के साथ ही, स्टंट डिजाइन फिल्ममेकिंग का हिस्सा रहा ह। कलाकारों के इस तकनीकी और रचनात्मक काम का सम्मान करते हुए हमें गर्व हो रहा। यहां तक पहुंचने के लिए हम उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए बधाई देते हैं।”

100 साल बाद मिली पहचान

एकेडमी की इस पहल का स्वागत तमाम फिल्मकारों ने किया है। ‘नाटू नाटू’ गाने के लिए ऑस्कर जीतने वाली फिल्म RRR के निर्देशक एसएस राजामौली ने एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा- ”आखिरकार। 100 साल के इंतजार के बाद।

2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए ऑस्कर्स में स्टंट डिजाइन कैटेगरी के बारे में जानकर बेहद खुश हूं। डेविड लीच, क्रिस ओ हारा और पूरी स्टंट कम्यूनिटी का शुक्रिया, जिनके कारण यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है।”

एकेडमी ने अपनी एनाउंसमेंट पोस्ट में आरआरआर के स्टंट विजुअल को भी शामिल किया है, जिसको लेकर राजामौली ने प्रसन्नता जाहिर की।

पिछले साल जोड़ी गई थी कास्टिंग कैटेगरी

100वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अब कुल 25 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जाएंगे। 2025 में हुए 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 23 श्रेणियों में पुरस्कार दिये गये हैं। पिछले साल एकेडमी ने 2026 में होने वाले 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नई कैटेगरी कास्टिंग की घोषणा की थी। इस साल रिलीज होने वाली फिल्म इस कैटेगरी में दावेदारी कर सकेंगी। 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स कुल 24 कैटेगरीज में प्रदान किये जाएंगे।