Pritish Nandy Death: फिल्ममेकर और लेखक प्रीतीश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड ने दी भावुक श्रद्धांजलि

Pritish Nandy dies. Photo- X

मुंबई। Pritish Nandy Death: विख्यात जर्नलिस्ट, कवि, लेखक और फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का 73 साल की उम्र में बुधवार शाम निधन हो गया। प्रीतीश एक करिश्माई शख्सियत थे, जिन्होंने जर्नलिज्म के साथ लेखन और फिल्ममेकिंग में भी अपनी छाप छोड़ी।

उनके निधन की खबर से कला और फिल्म जगत में शोक छा गया है। बॉलीवुड में उनके करीबी और अन्य कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही हैं।

अनुपम खेर हुए भावुक

अनुपम खेर ने एक भावुक नोट लिखकर प्रीतीश को याद किया। इस नोट में अभिनेता ने कहा कि मुंबई में प्रीतीश उनके सबसे करीबी लोगों में से एक थे।

अनुपम खेर ने लिखा- अपने सबसे करीबी मित्रों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन की खबर पाकर सदमे में हूं। शानदार कवि, फिल्ममेकर और एक साहसी जर्नलिस्ट। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वो मेरी ताकत थे। हम में बहुत सारी बातें एक जैसी थीं। मैं जितने लोगों से मिला, उनमें वो सबसे ज्यादा निडर व्यक्ति थे।

उनसे बहुत कुछ सीखा भी। पिछले कुछ वक्त से हम ज्यादा नहीं मिल सके थे, लेकिन एक वक्त था, जब हमें अलग करना मुश्किल था। मैं नहीं भूलुंगा कि उन्होंने फिल्मफेयर के कवर पेज पर मुझे रखकर चौंका दिया था। वो सच में यारों के यार थे। बहुत याद आएगी।

यह भी पढ़ें: Alok Chatterjee Death: थिएटर आर्टिस्ट आलोक चटर्जी का निधन, मनोज बाजपेयी-स्वानंद किरकिरे ने जताया अफसोस

अनिल कपूर

अनिल कपूर ने लिखा कि अपने प्यारे दोस्त के निधन से सदमे में हूं। एक निडर सम्पादक, एक साहसी इंसान और वादे का पक्का। ऐसी ईमानदारी किसी और में देखने को नहीं मिलेगी।

मुझे अभी भी याद है, हमने इल्सट्रेटड वीकली के लिए बोल्ड कवर शूट प्लान किया था, लेकिन जब मैं असहज महसूस करने लगा तो उन्होंने फौरन इसे बंद कर दिया।

उन्होंने कहा कि अगर तुम खुश नहीं हो तो मै इसे पब्लिश नहीं करूंगा। यह भरोसे और सम्मान पर बनी हमारी दोस्ती की बुनियाद थी।

मेरी भावनाएं उनके परिवार के साथ हैं। मैं हमेशा उनकी आवाज, मौजूदगी और बेबाक अंदाज को याद रखूंगा।

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी फिल्म चमेली के सेट की तस्वीरें शेयर करके श्रद्धांजलि दी। इन तस्वीरों में प्रीतीश करीना से बात करते हुए दिख रहे हैं।

प्रीतीश की कम्पनी प्रीतीश नंदी कम्यूनिकेशंस ने चमेली को प्रोड्यूस किया था। सुधीर मिश्रा फिल्म के निर्देशक थे।

संजय दत्त

संजय दत्त ने प्रीतीश नंदी की फोटो शेयर करके लिखा- वाकई में एक क्रिएटिव जीनियस और दयालु इंसान। सर, आपकी कमी खलेगी।

सोनल मानसिंह

मशहूर नृत्यांगना सोनल मानसिंह ने लिखा- विजनरी फिल्ममेकर और मीडिया के दिग्गज प्रीतीश नंदी के निधन से दुखी हूं। इलस्ट्रेटड वीक ऑफ इंडिया के लिए उन्होंने जो इंटरव्यू किया था, वो याद आ रहा है। मैं उसके कवर पर थी।

प्रोसेनजीत चटर्जी

बंगाली फिल्मों के अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने लिखा- प्रीतीश नंदी के पेन, आवाज और विजन ने आर्ट, मीडिया और विचारों को जो आकार दिया, वो कम ही कर पाते हैं। सही मायनों में सर्वज्ञ। उनकी विरासत जीवित रहेगी। ईश्वर आत्मा को शांति दें।

संजय गुप्ता

फिल्म निर्देशक-निर्माता संजय गुप्ता ने लिखा- मिस्टर प्रीतीश नंदी के निधन से दुखी और सदमे में हूं। दुख की इस घड़ी में ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को हिम्मत।

सेलिब्रिटीज के अलावा सोशल मीडिया में कई अन्य लोगों ने प्रीतीश नंदी के काम को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।

कौन थे प्रीतीश नंदी?

15 जनवरी, 1951 को बिहार के भागलपुर में एक बंगाली परिवार में जन्मे प्रीतीश नंदी वेटरन जर्नलिस्ट और बॉलीवुड प्रोड्यूसर थे। इसके अलावा वो अंग्रेजी भाषा के कवि और पेंटर भी थे। उनकी कविताओं की कई किताबें प्रकाशित हुईं।

प्रीतीश ने बंगाली, उर्दू और पंजाबी कविताओं का अंग्रेजी में अनुवाद भी किया। ईशा उपनिषद के नये संस्करण के अंग्रेजी अनुवाद के लिए भी वो जाने जाते थे। 1993 में प्रीतीश ने अपनी कम्पनी प्रीतीश नंदी कम्यूनिकेशंस की स्थापना की।

इस कम्पनी का पहला प्रोडक्शन उनका चैट शो द प्रीतीश नंदी शो था, जो दूरदर्शन पर प्रसारित होता था। इसके बाद उन्होंने जीटीवी के लिए देश का पहला बिजनेस शो फिस्कल फिटनेस- द प्रीतीश नंदी बिजनेस शो बनाया।

चैट शोज के अलावा उनकी कम्पनी ने छोटे पर्दे के लिए कई फिक्शन शोज भी बनाये।

2001 में उन्होंने फिल्म निर्माण में कदम रखा। 2015 तक उनकी कम्पनी ने 24 फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें कांटे, चमेली, शब्द, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, प्यार के साइड इफेक्ट्स, अगली और पगली, शादी के साइड इफेक्ट्स और मस्तीजादे शामिल हैं।

1977 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा था। शिव सेना की ओर से प्रीतीश राज्य सभा सांसद भी रहे थे।