US Election Result 2024: डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर बोलीं कंगना रनौत- बढ़िया कमबैक स्टोरी!

Kangana Ranaut wishes Donald Trump. Photo- Instagram
खास बातें 

* कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए अमेरिका को दी बधाई
* डोनाल्ड ट्रम्प बनेंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति
* ट्रम्प ने कमला हैरिस को दी करारी शिकस्त

मुंबई। Donald Trump Wins US President Election 2024: बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया में अपने विचार रखने के लिए काफी मशहूर हैं। मुद्दा चाहे जो हो, कंगना अपनी बात कहने से नहीं हिचकतीं। इतना ही नहीं, कंगना अपनी बात साफगोई से रखती हैं, बिना घुमाये फिराये और इसी वजह से कई बार निशाने पर भी आ जाती हैं। किसानों को लेकर उनकी बयानबाजी के कारण पार्टी से चेतावनी भी मिल चुकी है।

बहरहाल, फिलहाल कंगना ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी है। इसके साथ उन्होंने ट्रम्प की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

डोनाल्ड की जीत से खुश कंगना

इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने ट्रम्प की जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो उनकी रैली की हैं, जब ट्रम्प पर हमला हुआ था। डाइस के नीचे जमीन पर लेटे डोनाल्ड ट्रम्प के कान के पास से खून बह रहा है। इस तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा- A Nice Comeback Story. Congratulations America. (वापसी की एक बढ़िया कहानी, बधाई अमेरिका)

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut की इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, रिलीज डेट का एलान जल्द

इससे पहले कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ और पोस्ट लिखी थीं, जिनमें ट्रम्प को सपोर्ट किया था। एक में कंगना ने कमला हैरिस को सपोर्ट करने वाले कई सितारों की तस्वीरों का कोलाज शेयर करके लिखा- क्या आपको पता है कि जब इन जोकरों ने अपना समर्थन देना शुरू किया तो कमला हैरिस की रेटिंग धड़ाम से नीचे गिरी।

लोगों ने सोचा कि ऐसे लोगों के साथ उठने-बैठने के कारण वो ओछी, विचित्र और भरोसे के लायक नहीं हैं। कंगना ने जिन हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तस्वीरें शेयर कीं, उनमें जॉर्ज क्लूनी, टेलर स्विफ्ट, जेनिफर लोपेज और रॉबर्ट डिनीरो जैसे दिग्गज शामिल हैं।

एक अन्य पोस्ट में कंगना ने डोनाल्ड की हमले वाली फोटो शेयर करके लिखा- अगर मैं अमेरिकन होती तो उसे वोट देती, जिसे गोली मारी गई, वो बच गया और उठा और अपना भाषण पूरा किया। एकदम जबरदस्त।

कंगना रनौत इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी, जो सेंसर बोर्ड से कानूनी लड़ाई के बाद रिलीज के लिए तैयार है।

डोनाल्ड ट्रम्प बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति

बता दें, रोमांचक मुकाबले में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हरा दिया है। वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। उनका यह दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले डोनाल्ड 2017 से 2021 के बीच अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रहे थे।