मुंबई: ये ख़बर आपको चौंका सकती है, क्योंकि तुषार कपूर बिना शादी और बीवी के पापा बन गए हैं। तुषार एक बेटे के सिंगल पेरेंट और जीतेंद्र दादा बन गए हैं। पापा बनने के लिए तुषार ने आइवीएफ टेक्नोलॉजी और सरोगेसी की मदद ली है। तुषार ने बच्चे का नाम लक्षय (Laksshya) रखा है। सिंगल पेरेंट बनने के बाद तुषार काफी खुश हैं।
एक बयान जारी करके तुषार ने कहा- पिता बनने के बाद मैं काफी रोमांचित हूं। कुछ समय से मेरे भीतर पिता बनने की इच्छा प्रबल हो गई थी। इसलिए, अपने जीवन के परम आनंद लक्ष्य को पाकर मैं कितना रोमांचित हूं, इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। भगवान की अनुकम्पा और जसलोक की शानदार मेडिकल टीम, पितृत्व कई ऐसे लोगों के लिए संभव है, जो अकेले रहना चाहते हैं।
बॉलीवुड में तुषार पहले ऐसे शख़्स बन गए हैं, जिन्होंने तकनीक की मदद से सिंगल पेरेंट बनना पसंद किया है। हालांकि जहां तक बाद आईवीएफ तकनीक की है। इससे पहले शाह रूख़ ख़ान और आमिर ख़ान इस तकनीक की मदद से पिता बन चुके हैं।