मुंबई। इन्सेप्शन, द डार्क नाइट राइजेज और स्नोडन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हॉलीवुड एक्टर जोसेफ गॉर्डन-लेविट अगले महीने भारत आने वाले हैं। जोसेफ की यह पहली भारतीय यात्रा है और इसको लेकर वो खूब उत्साहित हैं। जोसेफ ने कहा कि उन्हें इस देश के संगीत और संस्कृति से बेहद लगाव है।
IFP में वक्ता के रूप में शामिल होंगे जोसेफ
गॉर्डन इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के 14वें चैप्टर में भाग लेने आ रहे हैं, जो 12-13 अक्टूबर को मुंबई में होने वाला है। जोसेफ फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करेंगे। एक स्टेटमेंट में एक्टर ने कहा- पहली बार भारत जाना सपने के सच होने जैसा है। मैं भारतीय संगीत और संस्कृति का लम्बे अर्से से फैन रहा हूं।
अपनी कम्यूनिटी हिट रिकॉर्ड के जरिए मैं भारतीय क्रिएटर्स के सम्पर्क में रहता हूं। IFP के 14वें सीजन में वक्ता के तौर पर मुझे आमंत्रित करना सच में एक सम्मान है। भारत में जिस तरह के स्वतंत्र सिनेमा बढ़ रहा है और कहानियां कही जा रही हैं, उससे मैं बहुत प्रभावित हूं। जिस तरह यहां के समृद्ध इतिहास को फिल्म और संगीत की दुनिया में पिरोया जाता है, वो बड़ा आकर्षक है। आइएफपी में इस सबको आंखों के सामने देखने के लिए उत्साहित हूं।
क्या है इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट?
इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट एक क्रिएटिव इवेंट है, जो हर साल मुंबई में आयोजित की जाती है। इस इवेंट में दुनियाभर के रचनाशील लोग शामिल होते हैं। इस दो दिवसीय आयोजन की खास पहलू 50 घंटे का चैलेंज होता है, जिसके तहत फिल्ममेकिंग, म्यूजिक, डिजाइन, परफॉर्मिंग आर्ट्स, लेखन और फोटोग्राफी में हुनर दिखाने का मौका मिलता है। दुनियाभर में इस कार्यक्रम से इस साल 54 हजार लोग जुड़ेंगे।
इन चुनौतियों का मूल्यांकन जो ज्यूरी करेगी, उसमें कबीर खान, रॉब, अमित शर्मा, लिलेट दुबे, लिजो जोस पेल्लीसेरी, संदीप मोदी, सूनि तारापुरवाला, सुषिन श्याम, छाया प्रभात, सबरी वेणु, मनोज शाह और साशा जयराम शामिल हैं।
IFP सीजन 14 के मंच पर नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, अदिति राव हैदरी, विधु विनोद चोपड़ा, शुजित सरकार, गुनीत मोंगा, सौरभ शुक्ला, सोनम वांगचुक, गीतांजलि कुलकर्णी, विवेक गोम्बर, राजेश कृष्णन, कुणाल खेमू, राम माधवानी, छाया कदम, कविता सेठ, गीतांजलि श्री (अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता, ‘रेत समाधि’ की लेखिका), विकास स्वरूप, विलियम डलरिम्पल, त्रिनेत्र और अवंती नागराल जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।