Sushant Singh Rajput Death: रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, क्यों लगाई CBI को लगाई फटकार?

Rhea Chakraborty get relief from SC. Photo- Instagram
खास बातें 

* सुशांत सिंह राजपूत का निधन 2020 में हुआ था
* उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती मामले में मुख्य आरोपी हैं
* केस की जांच सीबीआई कर रही है

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। शीर्ष न्यायालय ने शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके खिलाफ सीबीआई की ओर से जारी लुकआउट सर्कुलर (LOC) को रद्द करने का आदेश दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सीबीआई, महाराष्ट्र सरकार और इमिग्रेशन ब्यूरो पर यह आरोप लगाया कि वे सिर्फ इस वजह से बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दे रहे हैं, क्योंकि आरोपी एक हाई-प्रोफाइल पृष्ठभूमि से है।

सीबीआई की याचिका को बताया बेतुका

जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच ने याचिका को बेतुका करार दिया। जस्टिस गवई ने कहा, “हम आपको चेतावनी दे रहे हैं, आप ऐसी बेतुकी याचिका दायर कर रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि एक आरोपी हाई-प्रोफाइल व्यक्ति है। इसे खारिज करने की कीमत मिसाल बनेगी। दोनों व्यक्तियों की जड़ें समाज में गहरी हैं।”

यह भी पढ़ें: Singer KK Google Doodle: बर्थ ना डेथ एनिवर्सरी, फिर गूगल ने क्यों बनाया दिवंगत सिंगर केके का डूडल?

2020 में सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उनके परिवार ने जांच की मांग करते हुए पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कुछ वक्त बाद मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनकी मां संध्या चक्रवर्ती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने साक्ष्यों की कमी के कारण लुकआउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था। बेंच ने यह भी कहा कि अभिनेत्री और उनका परिवार जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहा है।

2020 में सुशांत का हुआ था निधन

सुशांत की मौत से ही जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ की गई थी। सुशांत के परिवार ने आरोप लगाया था कि उनके खाते से 15 करोड़ रुपये कई किस्तों में अवैध रूप से ट्रांसफर किये गये हैं और उन्हें सुसाइड के लिए मजबूर किया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुशांत की आमदनी, निवेश और प्रोफेशनल डील्स को लेकर जांच शुरू की थी।